Parliament Budget Session 2024: पीएम ने किया राष्ट्रपति के अभिभाषण का धन्यवाद, विपक्ष पर भी कसा तंज

Parliament Budget Session 2024: संसद में बजट सत्र के दौरान आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया है। बता दें कि सत्र की शुरूआत राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के अभिभाषण से ही हुई थी। इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है।
Parliament Budget Session 2024: पीएम ने लोकसभा में किया धन्यवाद प्रस्ताव
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “संसद के इस नए भवन में जब राष्ट्रपति हमें संबोधित करने आई और जिस गौरव और सम्मान के साथ सेंगोल और पूरे जुलूस का नेतृत्व किया, हम सब उनके पीछे-पीछे चल रहे थे। नए सदन में ये नई परंपरा भारत के आजादी के उस पवित्र पल का प्रतिबिंब जब साक्षी बनता है तो लोकतंत्र की गरिमा कई गुना ऊपर चली जाती है।”
‘विपक्ष के संकल्प की सराहना करता हूं’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “मैं विपक्ष के संकल्प की सराहना करता हूं। उनके भाषण के एक-एक बात से मेरा और देश का विश्वास पक्का हो गया है कि इन्होंने लंबे अरसे तक वहां(विपक्ष में) रहने का संकल्प ले लिया है। आप लोग जिस तरह इन दिनों मेहनत कर रहे हैं, मैं पक्का मानता हूं जनता जनार्दन आपको जरूर आशीर्वाद देगी और आप जिस ऊंचाई पर है उससे भी अधिक ऊंचाई पर पहुंचेंगे और अगले चुनाव में दर्शक दीर्घा में दिखेंगे।”
पीएम का विपक्ष पर तंज
प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, “मैं देख रहा हूं कि आपमें(विपक्ष) से बहुत लोग चुनाव लड़ने का हौसला भी खो चुके हैं। मैंने सुना है बहुत लोग सीट बदलने की फिराक में हैं। बहुत लोग लोकसभा के बदले अब राज्य सभा में जाना चाहते हैं।”
PM मोदी ने विपक्ष पर सवाल उठाते हुए कहा, “राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में देश की नारी शक्ति, युवा शक्ति, गरीब और हमारे किसान, मछुआरों की चर्चा की है। क्या जब देश के युवा की बात होती है तो सभी वर्ग के युवाओं की बात नहीं होती? क्या जब महिलाओं की बात होती है तो देश की सभी महिलाएं उसमें नहीं आती? कब तक टूकड़ो में सोचते रहेंगे? कब तक समाज को बांटते रहेंगे?”
ये भी पढ़ें- Bihar: इस्तीफे की अफवाह पर यह बोले मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप.