भाजपा नेताओं द्वारा लखीमपुर में की गई किसानों की हत्या के विरोध में आम आदमी पार्टी ने जंतर-मंतर पर किया प्रदर्शन

Share

नई दिल्ली:  भाजपा नेताओं द्वारा लखीमपुर में की गई किसानों की हत्या के विरोध में आम आदमी पार्टी ने सोमवार शाम को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया। इस दौरान आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की आदित्यनाथ सरकार किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं है, बल्कि उनके ऊपर हमला करके जान लेने के लिए तैयार है। आम आदमी पार्टी की तीन मांग हैं कि हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। भाजपा के मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की जाए और पूरे घटनाक्रम की न्यायिक जांच कराई जाए। जिससे किसानों को न्याय मिल सके।

केंद्र की मोदी और उत्तर प्रदेश की आदित्यनाथ सरकार किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं – गोपाल राय

भाजपा के नेताओं द्वारा लखीमपुर में की गई किसानों की हत्या के विरोध में आम आदमी पार्टी ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी के बड़ी संख्या में मौजूद विधायक, पार्षद और कार्यकर्ताओं ने कैंडल जलाकर विरोध जताया और किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। ‘आप’ ने प्रदर्शन के दौरान मांग की है कि किसानों के हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए।

भाजपा नेताओं और हत्यारों ‌के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती: आप नेता

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने कहा कि लखीमपुर खीरी के अंदर भाजपा के नेताओं के द्वारा गाड़ियों से कुचलकर जिस तरह से किसानों की जान ली गई है उससे पूरा देश दुखी है। देश के अंदर भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार ने किसानों को पिछले एक साल से सर्दियों, गर्मी, बरसात में सड़क पर मरने के लिए छोड़ रखा है। उनकी आवाज को सुनने के लिए कोई तैयार नहीं है। जिस तरह से उत्तर प्रदेश में यह घटना घटी है वह दिखा रही है कि भाजपा ना सिर्फ किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं है, बल्कि उनके ऊपर हमला करके जान लेने के लिए तैयार है।

आम आदमी पार्टी की तीन मांग हैं कि हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए

गोपाल राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह आज वहां जा रहे थे तो उनको गिरफ्तार किया गया। पूरे देश के लोग जो किसानों के साथ खड़े हो रहे हैं उनको रोका जा रहा है। आपातकाल की स्थिति लागू की गई है जिससे कोई बोल नहीं सकता है। भाजपा के नेता हत्या करेंगे और कोई आवाज भी नहीं उठा सकता,  लोकतंत्र में आवाज उठाने का हक है। इसीलिए आज जंतर मंतर पर इकट्ठा हुए हैं। अगर उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो आम आदमी पार्टी इस लड़ाई को लेकर आगे बढ़ेगी। किसानों के हक और न्याय के लिए लड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *