Haryana: चुनाव से पहले हरियाणा में सियासी हलचल,भाजपा-जजपा का टूटेगा गठबंधन
Haryana: लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में भाजपा-जेजेपी गठबंधन टूट गया है। ऐसे में नई सरकार का गठन संभव है। हरियाणा में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। हरियाणा का मंत्री मंडल आज सामूहिक तौर पर इस्तीफा दे सकता है। इसके बाद नए सिरे से नए मंत्रीमंडल का विस्तार होगा। कहा जा रहा है लोकसभा चुनाव से पहल बीजेपी और जननायक जनता पार्टी का गठबंधन नहीं रहेगा। हरियाणा में विधायक दल की बैठक दोपहर 12 बजे बुलाई गई है।
इस बैठक में अर्जुन मुंडा और तरुण चौक पर्यवेक्षक के तौर पर शामिल होंगे। वहीं राज्य के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की आज गृह मंत्री अमित शाह के साथ दिल्ली में बैठक है। इस दौरान लोकसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर चर्चा होगी। दरअसल जेजेपी बीजेपी से लोकसभा चुनाव में 1-2 सीटों की मांग कर रही है।
यह भी पढ़ें:-Delhi Double Murder: चाकू से ताबड़तोड़ वार कर बाप-बेटे को उतारा मौत के घाट, पड़ोसियों से हुआ था झगड़ा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप