औवेसी का हरियाणा चुनाव को लेकर कांग्रेस पर तंज… ‘सर पे टोपी, दाढ़ी वाला भाषण देने नहीं आया तो हम कैसे हार गए’

Owaisi to Congress
Share

Owaisi to Congress : हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बंपर जीत दर्ज की. इसके बाद से ही विपक्ष में आरोप प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो गई है. अब इस जुबानी जंग में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन औवैसी की भी एंट्री हो गई है. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसा है. वहीं उनके बयान के बाद बीजेपी के नेताओं के बयान भी आए हैं.

‘हराने वाले समझ नहीं पा रहे कि वो क्यों हारे’

औवेसी ने कहा कि हरियाणा में तो हमारी पार्टी ने चुनाव नहीं लड़ा फिर वहां बीजेपी कैसे जीत गई. वहीं उन्होंने कहा मोदी को हराने के लिए सबको साथ चलना पड़ेगा. उन्होंने तंज वाले अंदाज में कहा कि मोदी जी हरियाणा में गलती से जीते. अगर मैं वहां होता तो वो(कांग्रेस) कहते कि ये बीजेपी की बी टीम है. हारने वाले समझ नहीं पा रहे कि वो क्यों हारे. सर पे टोपी, दाढ़ी वाला भाषण देने नहीं आया तो हम कैसे हार गए. मोदी को हराने के लिए हम सबको साथ चलना पड़ेगा. अकेले कुछ नहीं कर पाओगे.

राहुल, तुमसे ना हो पाएगा : शहजाद पूनावाला

ओवैसी के इस ट्वीट पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि चाहे टीएमसी, सपा, उद्धव सेना या फिर ओवेसी, जब से हरियाणा चुनाव के नतीजे आए हैं, ये सभी कांग्रेस को कह रहे हैं- ‘राहुल, तुमसे ना हो पाएगा’. कांग्रेस पार्टी एक परजीवी पार्टी बन गई है. जब वो बिना किसी समर्थन के बीजेपी का सामना करती है, तो कांग्रेस कहीं नहीं टिकती.

‘कांग्रेस ‘बेताल’ और अपने सहयोगियों को ‘विक्रम’ बनाती है’

कांग्रेस ‘बेताल’ और अपने सहयोगियों को ‘विक्रम’ बनाती है. उनका वोट बैंक चूस लेती है, इसलिए हर कोई उनसे कह रहा है कि वे अपने वोट बैंक को नष्ट न करें और एक साथ चुनाव लड़ें.

राष्ट्र को सर्वोपरि रखकर वोटिंग की गई : रवि किशन

इस मुद्दे पर गोरखपुर में भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन ने कहा, झूठ हमेशा हारेगा, ये सच को नहीं हरा सकता। लोकसभा चुनाव में झूठ परोसा गया. इसलिए इस बार हरियाणा की जनता, सभी हिंदुओं ने मिलकर वोट किया। अब भारत जाग गया है, जाति के नाम पर नहीं सभी हिंदू बनकर वोट कर रहे हैं, राष्ट्र को सर्वोपरि रखकर वोटिंग की गई। अब इसका अगला परिणाम झारखंड और महाराष्ट्र में देखने को मिलेगा. देश झूठ को पहचान चुका है. ये(कांग्रेस) लोग देश नहीं चला सकते, ये सिर्फ अपना परिवार चलाएंगे, लोगों ने 65 साल तक ये देखा है.

यह भी पढ़ें : कर्नाटक : महिला को उतारा मौत के घाट, शव से बनाए संबंध, रोंगटे खड़े कर देगी अपराध की यह वारदात

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *