ओला की पहली ई-बाइक सीरीज लॉन्च, जानें खासियत और बुकिंग का तरीका

OLA E-bikes : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ओला इलेक्ट्रिक ने नया धमाका किया है. कंपनी ने संकल्प इवेंट के दौरान पहली बार अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है. ओला ने इस सेगमेंट में बाइक के तीन अलग अलग मॉडल पेश किए हैं. इसमें रोडस्टार एक्स, रोडस्टार, रोडस्टार प्रो शामिल है.
मिलेंगे ये फीचर्स
यह सभी मॉडल अलग-अलग बैटरी पैक के साथ उपलब्ध हैं. इस बाइक के बेस मॉडल (रोडस्टार एक्स) की कीमत 74,999(एक्स शोरूम) से शुरू है. यह मॉडल 2.5kWh, 3.5kWh और 4.5kWh बैटरी पैक में आता है. जिनकी कीमत 74,999, 84,999, 99,999 रुपये(एक्स शोरूम, बेंगलुरु) है. बताया गया कि रोडस्टार एक्स का टॉप मॉडल सिंगल चार्ज में 200 किमी की रेंज देता है. इसकी टॉप स्पीड 124KM/hr है. इसमें 11Kw की इलेक्ट्रिक मोटर है. इसमें तीन राइडिंग मोड्स स्पोर्ट्स, नॉर्मल और इको दिए हैं. MoveOS से ऑपरेट 4.3-इंच का LCD डिस्प्ले दिया है. बाइक को ओला इलेक्ट्रिक के स्मार्टफोन ऐप से भी ऑपरेट किया जा सकता है.
वहीं रोडस्टार मॉडल 3 kWh, 4.5kWh और 6kWh बैटरी पैक में आता है. इसकी कीमत क्रमशः 1,04,999, 1,19,999 और 1,39,999 रुपये (एक्स शोरूम, बेंगलुरु) है. इसमें हाइपर, स्पोर्ट, नॉर्म और इको राइडिंग मोड्स हैं. इसमें 6.8 इंच का TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले सिस्टम है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बेस्ड फीचर्स भी हैं. रोडस्टार का टॉप मॉडल सिंगल चार्ज में 248 किमी की रेंज देता है. इसकी टॉप स्पीड 126KM/hr है. इसमें 13Kw की इलेक्ट्रिक मोटर है.
रोडस्टार प्रो 8kWh और 16kWh बैटरी पैक में मिलेगा. इसकी कीमत क्रमशः 1,99,999 और 2,49,999 रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) है. रोडस्टार प्रो का टॉप मॉडल सिंगल चार्ज में 579 किमी की रेंज देता है. इसकी टॉप स्पीड 194KM/hr है. इसमें 52Kw की इलेक्ट्रिक मोटर है. यह 1.6 सेकेंड में 0 से 60 KM/hr की स्पीड पकड़ सकती है. 10 इंच का TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ इसमें हाइपर, स्पोर्ट, नॉर्म और इको सहित चार राइडिंग मोड्स हैं. अन्य शानदार फीचर्स भी इसमें मिलेंगे.
कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल के अनुसार बाइक्स की बुकिंग शुरू कर दी गई है. कंपनी की ऑफिशियल साइट से इन्हें बुक किया जा सकेगा. योजना के अनुसार अगले साल जनवरी में रोडस्टार एक्स और रोडस्टार की डिलीवरी शुरू हो सकती है. रोडस्टर प्रो की बुकिंग Q4 FY26 (फाइनेंशियल ईयर 26 के क्वार्टर 4 में) तक शुरू की जाएगी. अधिक जानकारी के लिए कंपनी की आधिकारिक साइट विजिट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : मोबाइल को फास्ट चार्जिंग पर लगाने से हो सकते हैं ये नुकसान… रहिए सावधान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप