Bihar: प्रदेश के थानों को सीएम नीतीश ने दिए नए वाहन
New Vehicles to Police: बिहार सरकार पुलिस को त्वरित कार्रवाई में और भी सक्षम बनाने के लिए तत्पर नजर आ रही है। इसके लिए सरकार की ओर से पुलिस महकमे को नए वाहन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसी क्रम में प्रदेश सरकार ने 383 नए पुलिस वाहन पुलिस को सौंपे हैं।
383 नए वाहनों का लोकार्पण
सीएम नीतीश कुमार का कहना है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति में निरंतर सुधार आया है। प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को कानून का पालन करना ही होगा। इसी दिशा में पुलिस को और सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। सोमवार को सीएम नीतीश ने एक साथ 383 पुलिस वाहनों का किया लोकार्पण किया।
डिप्टी सीएम सहित यह रहे उपस्थित
सीएम के साथ दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। सीएम, दोनों डिप्टी सीएम और डीजीपी आरएस भट्टी ने वाहनों को झंडा दिखाया। राज्य भर के थानों और इकाइयों को सुदृढ़ करने की कवायद के तहत यह कदम उठाया गया है।
थार और बुलेट वाहन की होगी विशेष चैकिंग
वहीं परिवहन विभाग सचिव ने एक नया आदेश जारी किया है. इसके तहत बुलेट बाइक और थार वाहन की विशेष जांच की जाएगी। दरअसल यह निर्णय अटल पथ पर हुई दुर्घटना के बाद लिया गया है।
साइलेंसर बदलवाने पर लगेगा फाइन
वहीं प्रशासन बुलेट बाइक में साइलेंसर बदलने पर फाइन भी लगाएगा। वहीं नियमों की अनदेखी पर वाहन जब्त भी किया जा सकता है। वहीं साइलेंसर बदलने वाले दुकानदारों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: Bihar: बजट सत्र में पहुंचे सीएम नीतीश की कार बनी चर्चा का विषय
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”