Advertisement

Bihar: बजट सत्र में पहुंचे सीएम नीतीश की कार बनी चर्चा का विषय

CM Nitish new Car

CM Nitish new Car

Share
Advertisement

CM Nitish new Car: बिहार विधान मंडल के बजट सत्र में सीएम नीतीश कुमार चर्चा का वाहन चर्चा का विषय रहा। इस दौरान बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और सीएम नीतीश कुमार एक ही वाहन से विधान भवन पहुंचे। विधान भवन पहुंचकर दोनों ने वहां मौजूद लोगों का अभिभावदन भी स्वीकर किया।

Advertisement

प्रदूषण नियंत्रण को लेकर दिया संदेश

बता दें कि बिहार सरकार प्रदूषण नियंत्रण पर काफी जोर दे रही है। इसके लिए ई व्हीकल खरीदने पर लोगों छूट भी दी जा रही है। इसी क्रम में सीएम नीतीश कुमार ने जनता को एक और संदेश दिया. जब वह विधान सभा पहुंचे तो लोगों की नजर उनके वाहन पर थी। दरअसल सीएम स्वयं ई कार में बैठकर विधान भवन पहुंचे थे. हुंदै कंपनी की यह कार लोगों के लिए आकर्षण का विषय बनी रही।

ईको फ्रेंडली कार में है यह खासियत

बताया गया कि यह कार चार से पांच घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। कार एक बार  की फुल चार्जिंग के बाद 500 से 600 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है। दरअसल सीएम नीतीश कुमार का यह वाहन प्रयोग करने के पीछे मुख्य मकसद लोगों को ई-व्हीकल के लिए जागरूक करना माना जा रहा है। बताया गया कि कार पूरी तरह ईको फ्रेंडली है। वाहन की कीमत तकरीबन पचास लाख रुपये बताई जा रही है।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें: Banka: पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, हत्या और आत्महत्या में उलझी गुत्थी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें