Advertisement

Lok Sabha Election: ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बोले-पहले सीट शेयरिंग पर फैसला कीजिए

Lok Sabha Election akhilesh yadav statement on bharat jodo nyay yatra first decide on seat sharing only then will join yatra news in hindi
Share

Lok Sabha Election:

Advertisement

आगामी लोक सभा चुनाव (Lok Sabha Election) से पहले पार्टियां जोरो शोरों से तैयारी में व्यस्त हैं। वहीं पार्टियों की ओर से जनता का वोट साधने का प्रयास जारी है। इसी क्रम में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा अब उत्तर प्रदेश में है। यात्रा आज प्रतापगढ़ से शुरू हुई और अमेठी पहुंचेगी। इसके बाद यात्रा कल रायबरेली पहुंचेगी। आपको बता दें कि राहुल गांधी के नेतृत्व वाली इस यात्रा में सपा पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने पइ यात्रा में शामिल होने का ऐलान किया था। लेकिन अब तक उनके यात्रा में शामिल होने के लेकर जानकारी सामने नहीं आई है। अब इस संबंध में कई सवाल सामने आ रहे हैं।

Advertisement

यह भी पढ़े: Swami Prasad Maurya: सपा से इस्तीफा देने के बाद मौर्या ने किया नई पार्टी का ऐलान,जानें क्या होगा नाम

कांग्रेस ने किया बड़ा दावा

इसी क्रम में कांग्रेस की ओर से बड़ा दावा किया जा रहा है कि जल्द ही अखिलेश यादव राहुल गांधी के नेतृत्व वाली इस यात्रा में जल्द से जल्द शामिल हो सकते हैं। वहीं इस संबंध सपा प्रमुख अखिलेश का भी बयान सामने आ चुका है। अखिलेश यादव ने कहा कि अभी सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा, “अभी बातचीत चल रही है, सूचियां उधर से आई इधर से भी गई, जिस समय सीटों का बंटवारा हो जाएगा समाजवादी पार्टी कांग्रेस की न्याय यात्रा में शामिल हो जाएगी।” सूत्रों के अनुसार, समाजवादी पार्टी यूपी में कांग्रेस को 15 से 16 सीट देने को तैयार है लेकिन कांग्रेस 21 —22 सीट मांग रही है।

यात्रा में शामिल न होने की आई थी ख़बर

इससे पूर्व सियासी गलियारों में ऐसी अफवाहें तेज हुई थी कि सपा प्रमुख इस यात्रा का भाग नहीं रहने वाले। यानी वह इस यात्रा में शामिल नहीं होंगे। लेकिन समाचार एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए उनका बयान सामने आया है। इस बयान में यह तो साफ हुआ के अखिलेश यादव यात्रा में शामिल होने वाले हैं। लेकिन मामला सीट शेयरिंग पर जाकर के अटका हुआ है। वहीं बता दें कि इस बीच राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर आज प्रतापगढ़ के रास्ते अमेठी की सीमा में प्रवेश करेंगे. यहां वह पद यात्रा करेंगे और फिर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद रहें

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *