Faridabad: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने आज आएंगी फरीदाबाद, राज्यपाल भी रहेंगे मौजूद
Faridabad: ऱाष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को जेसी बोस विश्वविद्यालय में 5वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लेंगी. वहीं हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय जेसी बोस विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे. बता दें राष्ट्रपति मुर्मू आज सुबह करीब 11:50 बजे समारोह में हिस्सा लेने के लिए पहुंचेंगी.
समारोह की तैयारियां पूरी
बता दें कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पुलिस और प्रशासन की टीम ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. मंगलवार को दीक्षांत समारोह के पूर्व संध्या पर समारोह स्थल पूर्वाभ्यास किया गया, जिससे की समारोह के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या न हो. वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समारोह में एक घंटे तक रहेंगी.
1536 विद्यार्थियों और शोधार्थियों को दी जाएगी उपाधि
वहीं इस दीक्षांत समारोह में साल 2023 में अपनी डिग्री पूरी करने वाले 1536 विद्यार्थियों और शोधार्थियों को उपाधियां दी जाएंगी. जिनमें 998 स्नातक, 525 स्नातकोत्तर और 13 पीएचडी शामिल हैं. डिग्री प्राप्त करने वालों में 874 छात्र और 662 छात्राएं हैं. इसके अलावा, समारोह में दो मेधावी छात्रों को स्वर्ण पदक दिए जाएंगे, जिनमें से 75 हजार रुपये राशि का एक राज्यपाल-कुलाधिपति गोल्ड मेडल है जो ओवरआल बीटेक टॉपर को दिया जाएगा है और दूसरा 65 हजार रुपये राशि का एक मुख्यमंत्री गोल्ड मेडलहै जो ओवरआल बीटेक टॉपर छात्रा को दिया जाएगा.
1500 पुलिसकर्मी रहेंगे मौजूद
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, वीवीआइपी ड्यूटी के लिए छह पुलिस उपायुक्त नियुक्त किए गए हैं. इसके अलावा 13 सहायक पुलिस आयुक्त समेत 1500 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.
ये भी पढ़ें- Weather Update: UP-बंगाल से लेकर 15 राज्यों में आज बारिश की चेतावनी, पढ़े IMD का ताजा अपडेट
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप