बिहार के कैमूर में बड़ा सड़क हादसा, महाकुंभ से लौट रहे तीन श्रद्धालुओं की मौत कई घायल

Road Accident :

Road Accident: बिहार के कैमूर में बड़ा सड़क हादसा, महाकुंभ से लौट रहे तीन श्रद्धालुओं की मौत कई घायल

Share

Road Accident : कैमूर में रविवार को एक सड़क हादसा हुआ है। महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की स्कॉर्पियो खड़े कंटेनर से टकरा गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

बिहार के कैमूर जिले में सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। कुदरा थाना क्षेत्र के चिलबिली के पास एनएच-19 पर खड़े ट्रक में तेज रफ्तार स्कार्पियो ने टक्कर मार दी। जिससे स्कॉर्पियो सवार एक महिला समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने कुदरा पुलिस और एनएचएआई को इस घटना की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस और एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंची और हादसे में शिकार लोगों को अस्पताल पहुंचाया।

तीन लोगों की मौत

बिहार के कैमूर कुदरा थाना क्षेत्र के चिलबिली के पास यह हादसा हुआ है। जिसमें स्कॉर्पियो सवार महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। पुलिस और एनएचएआई की टीम ने सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा पहुंचाया जहां से सभी को सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया गया।

स्कॉर्पियो में सवार लोग प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर वापस अपने घर जा रहे थे। तभी रविवार की सुबह दुर्घटना के शिकार हो गए।

दो मृतको की पहचान अभी नहीं

इस हादसे में जिन तीन लोगों की मौत हुई है उनमें से महिला की पहचान नारायण मंडल की 50 वर्षीय पत्नी मीरा देवी के रूप में हुई है। इसके अलावा दो मृतको की पहचान अभी नहीं हो पाई है। कुदरा थाने में पदस्थापित पीटीसी गुप्तेश्वर कुमार ने बताया चिलबिली के पास कंटेनर खड़ी थी उसी में स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलो को अस्पताल भिजवा दिया गया है।

यह भी पढ़ें : तरुनप्रीत सिंह सौंद के आदेशों के बाद 65,607 नए मगनरेगा जॉब कार्ड बने

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *