New Parliament Building: सेंगोल के सामने दंडवत हुए पीएम मोदी, ओम बिरला संग स्थापित किया राजदंड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (28 मई) को नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहे। नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने नए संसद भवन में महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम की शुरुआत में अधीनम (पुजारियों) ने पीएम मोदी को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सेंगोल यानी राजदंड दिया। राजदंड को हाथों में लेने से पहले पीएम मोदी ने सेंगोल को दंडवत प्रणाम किया। इसके बाद उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ नए संसद भवन में सेंगोल को स्थापित किया। समारोह की शुरुआत पूजा के साथ होगी. जानकारी के अनुसार, ये पूजन करीब एक घंटे तक चलेगा।
ये भी पढ़ें: PM मोदी आज करेंगे नए संसद भवन का उद्घाटन, समारोह की तैयारियां पूरी