भवानीपुर उप-चुनाव में ममता बनर्जी 58,000 वोटों से जीती, कहा- विजय जुलूस की जगह बाढ़ पीड़ितों की मदद करें

Share

Bhabanipur bypoll result: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद जीत की घोषणा करते हुए कहा कि मैंने भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव 58,832 मतों के अंतर से जीता है और निर्वाचन क्षेत्र के हर वार्ड में जीत दर्ज की है। 

#UPDATE : भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव के 11वें राउंड की मतगणना के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 34,000 मतों से आगे चल रही हैं।

कोलकाता:  आज कड़ी सुरक्षा के बीच भवानीपुर सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है। साथ ही इस उपचुनाव में ये तय हो जाएगा कि ममता दीदी की सीट रहेगी या छीन जायेगी। पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, भवानीपुर सीट पर पहले राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC प्रमुख ममता बनर्जी BJP उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल से पहले 3,680 वोटों से आगे चल रही थी। लेकिन अभी हाल ही के अपडेट में ममता 2,377 मतों से आगे चल रहीं हैं।

साथ ही आपको बता दें कि बंगाल की हाई प्रोफाइल सीट भवानीपुर समेत 3 विधानसभाओं में TMC और BJP के बीच सीधी टक्कर है। TMC चीफ ममता बनर्जी खुद भवानीपुर से मैदान में हैं। ममता अगर चुनाव जीत जाती हैं तो वे मुख्यमंत्री के पद पर बनी रहेंगी। अगर यहां कोई बड़ा उलटफेर होता है तो ममता को CM की कुर्सी छीन सकती है।

टीएमसी समर्थकों ने कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास के बाहर जश्न मनाया

टीएमसी समर्थकों ने कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास के बाहर जश्न मनाया। वे भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव के दूसरे चरण की मतगणना में भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल से 2,377 वोटों से आगे चल रही हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव के दूसरे चरण की मतगणना में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल से 2,377 मतों से आगे चल रहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *