Other StatesUttar Pradeshराजनीतिराष्ट्रीय

UP: शनिवार का कर्फ़्यू खत्म, 1 सितंबर से शुरू हो सकते हैं कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल

लखनऊ। यूपी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब केवल रविवार तक ही कोरोना कर्फ्यू को सीमित रखा गया है। यानि की अब हफ्ते में सिर्फ एक ही दिन कोरोना कर्फ्यू रहेगा, वहीं शनिवार को हर  तरह के काम-काज किए जा सकेंगे। बता दें कि इससे पहले अभी तक यूपी में दो दिन की पाबंदियां रहती थीं। लेकिन अब सिर्फ रविवार को ही कर्फ्यू रहेगा।

इस बारे में प्रदेश सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि रविवार को साप्ताहिक बंदी जारी रहेगी। इसको लेकर गृह विभाग ने पूरी गाइडलाइन जारी कर दी है।

वहीं सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि हमने स्थिति को देखते हुए शनिवार के लॉकडाउन को खत्म करने का फैसला लिया है लेकिन सतर्कता अभी जारी रहेगी।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में कक्षा 6 से 8वीं तक की कक्षाओं में नए एडमिशन की प्रक्रिया शुरु कर दी जाए। स्थिति की समीक्षा करते हुए इन विद्यालयों में एक सितंबर से पठन-पाठन को शुरू किया जा सकता है।

यूपी में सिर्फ रविवार को कोरोना कर्फ्यू

प्रशासन की तरफ से लिए गए इस फैसले की अटकलें पहले से ही लगाई जा रही थीं। ऐसा कहा जा रहा था कि राज्य में कोरोना अब नियत्रंण में है। ऐसे में सरकार ये फैसला ले सकती है और वीकेंड कर्फ्यू से मुक्ति मिल सकती है। हालांकि इस फैसले के तहत रविवार को कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा और कोरोना की सतर्कता बरकरार रहेगी।

Related Articles

Back to top button