Advertisement

PM Modi: राम मंदिर के संदेश में मां को याद कर भावुक हुए PM मोदी, ‘गर्भगृह में मैं अकेला नहीं…’

पीएम मोदी संदेश

पीएम मोदी संदेश

Share
Advertisement

PM Modi:  22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होना है जिसे लेकर तैयारियां जोरों शोरो से चल रही है। राम भक्तों में खुशी और उत्साह का माहौल है। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा के लिए विशेष संदेश सोशल मीडिया पर जारी किया। इस संदेश में पीएम मोदी ने अपनी मां को भी याद किया।  पीएम मोदी मां का जिक्र करते हुए भावुक हो गए। साथ ही पीएम मोदी ने ये भी बताया कि वे प्राण प्रतिष्ठा के लिए आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान शुरू करने जा रहे हैं। पीएम ने बताया वे अपने अनुष्ठान की शुरूआत नासिक धाम पंचवटी से कर रहे हैं।

Advertisement

मां को याद कर भावुक हुए- PM odi

ऑडियो संदेश के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज स्वामी विवेकानंद की जयंती है, जिन्होंने हजारों वर्षों से आक्रांतित भारत की आत्मा को झकझोरा था। आज वह आत्मविश्वास भव्य राम मंदिर के रूप में हमारी पहचान बनकर सबके सामने है। सोने पर सुहागा ये है कि आज माता जीजाबाई जी की जन्म जयंती है, जिन्होंने छत्रपति शिवाजी के रूप में एक महामानव को जन्म दिया। पीएम मोदी ने कहा ‘जब जीजाबाई का जिक्र कर रहा हूं तो सहज ही मुझे अपनी मां की भी याद आना स्वभाविक है। मेरी मां जीवन के अंत तक माला जपते हुए सीता-राम का ही नाम भजा करती थीं।’

‘गर्भगृह में 140 करोड़ देशवासी भी मेरे साथ होंगे’-PM Modi

प्रधानमंत्री ने कहा ‘प्राण प्रतिष्ठा की घड़ी, चराचर सृष्टि का वो चैतन्य पल…आध्यात्मिक अनुभूति का वो अवसर है…गर्भगृह में उस पल क्या नहीं होगा। शरीर के रूप में, तो मैं उस पवित्र पल का साक्षी बनूंगा ही, लेकिन मेरे मन में, मेरे हृदय के हर स्पंदन में 140 करोड़ भारतीय मेरे साथ होंगे। हर रामभक्त मेरे साथ होगा और वो चैतन्य पल हम सबकी सांझी अनुभूति होगी। मैं अपने साथ राम मंदिर के लिए अपने जीवन को समर्पित करने वाले अनगिनत व्यक्तियों की प्रेरणा लेकर जाऊंगा। 140 करोड़ देशवासी उस पल में मेरे साथ जुड़ जाएंगे, तब मैं आपकी ऊर्जा को लेकर गर्भगृह में प्रवेश करूंगा। तब मुझे भी एहसास होगा कि मैं अकेला नहीं हूं बल्कि आप सब भी मेरे साथ हैं।’

यह भी पढ़ें:PM Modi: प्राण-प्रतिष्ठा से पहले होंगे ये काम,PM Modi ने किए ऐलान

Follow Us On Twitter https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *