Corona Update: पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 1,150 नए केस, गुजरात में मिला नए वेरिएंट XE का मरीज

Corona Update
नई दिल्लीः देशभर में कोरोना वायरस का प्रकोप खत्म नहीं हुआ है। इस बीच देश में अब कोरोना वायरस के नए संक्रमण ने दस्तक दे दी है। मालूम हो कि गुजरात में कोविड के नए वेरिएंट XE के पहले मामले की पुष्टि हुई है। जबकि इससे पहले इस वेरिएंट का एक मामला मायानगरी मुंबई में भी देखने को मिला था। बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस का यह नया रूप काफी संक्रामक है। आपको बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों में कोविड के 1,150 नए मामले सामने आए हैं।
इसके अलावा कोरोना से 45 लोगों की मृत्यु दर्ज कि गई है। जिसके बाद इस महामारी (corona virus) से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 21 हजार 656 हो गई है। इस दौरान सक्रिय मामलों की कुल संख्या 11,365 हैं। आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 4,66,362 कोरोना टेस्ट किए गए हैं जिसके बाद कुल टेस्ट की संख्या 79.34 करोड़ हो गई है। इस बीच देश में सक्रिय मामलों (active cases) का आंकड़ा करीब 11,365 है।
मालूम हो कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों (Corona Vaccine) की करीब 185 करोड़ 55 लाख 07 हजार 496 खुराक दी जा चुकी हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए कल ही सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। वहीं सरकार ने अब सभी वयस्कों को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर खुराक देने का फैसला किया है। हालांकि यह डोज फ्री नहीं होगी और इसे किसी निजी कोरोना वैक्सीन सेंटर या अस्पताल में जाकर पिलाना होगा। बता दें कि अब निजी टीकाकरण केंद्रों में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन की एहतियाती खुराक 10 अप्रैल से उपलब्ध होगी।
गुजरात में मिला कोविड के नए वेरिएंट
मालूम हो कि गुजरात में कोविड के नए वेरिएंट XE के पहले मामले की पुष्टि हुई है। जबकि इससे पहले इस वेरिएंट का एक मामला मायानगरी मुंबई में भी देखने को मिला था। बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस का यह नया रूप काफी संक्रामक है। ऐसे में सरकार भी पूरा ध्यान रख रही है। वहीं, गुजरात में पुष्टि किए गए मामले के संबंध में बताया गया है कि 13 मार्च को वह व्यक्ति कोविड पॉजिटिव निकला था। मालूम हो कि कोरोना वायरस (corona virus) का नया वैरिएंट XE ओमिक्रॉन के दो वर्जन है जो BA.1 और BA.2 से मिलकर बना है। इस बीच अब तक XE वैरिएंट के दो मामले सामने आए हैं।