
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. दिल्ली में कोरोना लगातार फैल रहा है. गुरुवार को भी राजधानी में कोरोना के 28 हजार 867 नए मामले सामने आए. संक्रमण दर 19.21 फीसदी तक पहुंच गई जबकि, 31 लोगों की मौत हुई.
फिर टूटा रिकॉर्ड
संक्रमित केसों के मामले में दिल्ली ने पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है. किसी भी एक दिन में यह अब तक सबसे ज्यादा केस है. इससे पहले 20 अप्रैल को 28,395 मामले सामने आए थे. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 29.21 फीसदी तक पहुंच चुकी है. संक्रमण दर 3 मई के बाद से अपने उच्च स्तर पर है. 3 मई को संक्रमण दर 29.55 फीसदी थी.
सक्रीय कोरोना मरीजों की संख्या हुई 94,160
अब राजधानी में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 94,160 तक पहुंच चुकी है, जो बीते साढ़े 8 महीने में सबसे ज्यादा है. कोरोना के इस कहर ने बीते 24 घंटे में 31 लोगों की जान ले ली है. दिल्ली में अब तक 25,271 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
अस्पतालों में बढ़ने लगी संख्या
आपको बता दे कि, दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. दिल्ली में अभी 62,324 मरीज होम आइसोलेशन में है. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 5.71 फीसदी है जबकि रिकवरी दर 92.74 फीसदी है. बीते 24 घंटे में 22,121 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं. ठीक हुए मरीजों की संख्या 15,27,152 तक पहुंच चुकी है.