Waqf Amendment Bill : JPC की पहली बैठक कल, वक्फ संशोधन बिल पर होगी चर्चा

Share

Waqf Amendment Bill : कुछ दिनों पहले संसद ने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर विचार करने के लिए JPC बनाई। कल कमेटी की पहली बैठक होगी। लोकसभा अध्यक्ष ने कमेटी में सदस्यों के नामों का ऐलान किया था। लोकसभा से 21 सदस्य के नामों का ऐलान हुआ था। राज्यसभा से 10 सदस्यों के नामों का ऐलान हुआ था।

आपको बता दें कि विधेयक को किरण रिजिजू ने पेश किया था। उस वक्त विपक्ष ने विधेयक विरोध किया था। जिसके बाद किरेन रिजिजू ने जेपीसी बनाने की सिफारिश की। जिसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ने जेपीसी को विधेयक भेज दिया। और उन्होंने लोकसभा में 31 सदस्य की कमेटी बनाई। जिसमें लोकसभा से 21 सदस्य रखे गए। राज्यसभा से 10 सदस्यों के नामों का ऐलान किया था। जब संसद का अगला सत्र आएगा। पहले सप्ताह में कमेटी अपनी रिपोर्ट सौपेगी।

केंद्र सरकार विधेयक 8 अगस्त को लाई थी

जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार विधेयक 8 अगस्त को लाई थी। जिसके बाद विधेयक पर विपक्ष ने खूब हंगामा किया। संसद में किरेन रिजिजू ने अपना बयान दिया। इस पर विपक्ष मांग कर रहा था कि विधेयक को जेपीसी में भेजा जाए । फिर किरण रिजिजू ने लोकसभा अध्यक्ष से जेपीसी में भेजने की मांग कर दी।

Faridabad: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने आज आएंगी फरीदाबाद, राज्यपाल भी रहेंगे मौजूद

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *