Advertisement

Election Results: कांग्रेस ने अपनी हार को बताया शुभ, कांग्रेस नेता ने दिए 2024 के ये संकेत…

congress on there defeat
Share
Advertisement

Election Results: रविवार को तीनों ही राज्य मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में उम्मीद से ज्यादा बुरा प्रदर्शन करने वाली कांग्रेस पार्टी अब अपनी हार के कई मायने निकाल रही है। 4 में से 2 राज्यों में अपनी सरकार गवाने के बाद कांग्रेस के सीनियर लीडर लगातार इस पर बयान दे रहे है। कांग्रेस नेता और महासचिव जयराम रमेश ने भी कांग्रेस की हार को 2024 के आम चुनाव से जोड़ा है जहां उन्होंने कहा है कि 20 साल पहले भी हारे कांग्रेस तीन राज्य में हारी थी जहां ठीक इसके बाद कांग्रेस ने केंद्र में सरकार बनाई थी।

Advertisement

तेलंगाना में जीत हासिल कर तीन राज्यों में बुरी तरह हारने वाली कांग्रेस अपनी हार को सकारात्मक रूप से देखना शुरू कर रही है। कांग्रेस को अपनी इस करारी हार के बाद भी लगभग 20 साल पहले हुए एक चमत्कार पर जाया है वहीं दुसरी तरफ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने तीनों राज्यों के चुनाव में कांग्रेस के वोट शेयर प्रतिशत को भी आशा जनक बताया है।

20 साल पहले भी तीन राज्यों में हारे, फिर भी बनाई केंद्र में सरकार- जयराम रमेश

तीन राज्यों में हार के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा है, ”ठीक 20 साल पहले भी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में हुए विधानसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा था. उस वक्त हमें सिर्फ़ दिल्ली में जीत मिली थी, लेकिन कुछ ही महीनों में ज़ोरदार ढंग से वापसी करते हुए कांग्रेस लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी और केंद्र में सरकार बनाई. आशा, विश्वास, धैर्य और दृढ़ संकल्प साथ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनावों के लिए तैयारी करेगी. जुड़ेगा भारत, जीतेगा INDIA!”

वोट शेयर के मामले में कांग्रेस का अच्छा प्रदर्शन – जयराम रमेश

रमेश ने तीनों ही राज्यों में कांग्रेस के वोट प्रतिशत पर भी आत्मविश्वास जताया उन्होंने लिखा कि – “यह सच है कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। नतीजे हमारी उम्मीदों के मुताबिक़ नहीं आए हैं। लेकिन वोट शेयर के मामले में कांग्रेस भाजपा से ज़्यादा दूर नहीं है — दरअसल इस अंतर को मिटाया जा सकता है। ये आंकड़े वापसी के लिए आशा और उम्मीद जगाते हैं। छत्तीसगढ़ बीजेपी 46.3% कांग्रेस 42.2% मध्य प्रदेश बीजेपी 48.6% कांग्रेस 40.4% राजस्थान बीजेपी 41.7% कांग्रेस 39.5% जुड़ेगा भारत, जीतेगा INDIA!”

कांग्रेस की हार पर राहुल गांधी ने क्या कहा ?

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और स्टार प्रचारक राहुल गांधी ने तीन राज्यों में हुई पार्टी की हार के बाद कहा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं। विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी। तेलंगाना के लोगों को मेरा बहुत धन्यवाद। प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा हम जरूर पूरा करेंगे। सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया।

ये भी पढ़ें – https://hindikhabar.com/politics/mizoram-election-results-2023-live-updates-news-in-hindi/

FOLLOW US  ON – https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *