Advertisement

CDS Helicopter Crash: कुन्नूर हादसे में बिपिन रावत का निधन, वायुसेना ने की पुष्टि

Share
Advertisement

तमिलनाडु के कुन्नूर में हुआ हादसा

Advertisement

बिपिन रावत समेत 13 लोगों का निधन

नोएडा: तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकाप्टर क्रैश में CDS जनरल बिपिन रावत समेत सभी 13 लोगों का निधन हो गया. हादसे के वक्त हेलीकाप्टर में CDS और उनकी पत्नी समेत सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. वायु सेना ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है. केन्द्र सरकार गुरुवार को संसद में दुर्घटनाग्रस्त हुए सैन्य हेलीकॉप्टर MI -17 वी5 के बारे में जानकारी देगी. वहीं, दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए भारतीय वायु सेना ने जांच के आदेश दिए हैं.

भारतीय वायुसेना ने की पुष्टि

भारतीय वायुसेना ने ट्वीट किया है कि ‘गहरे अफसोस के साथ यह पता चला है कि इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत, श्रीमती मधुलिका रावत और उसमें सवार 11 अन्य लोगों की मौत हो गई है’ दुर्घटनाग्रस्त हुए सैन्य हेलीकाप्टर MI -17 वी5 के पायलट विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान थे. वो 109 हेलीकाप्टर यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर थे.

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि वो हादसे का जायजा लेने के लिए दुर्घटना स्थल का मुआयना करेंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन को बचाव कार्यों में हर संभव मदद मुहैया कराने का निर्देश दिए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *