लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले हैं…सीएम योगी के बयान पर भड़कीं ममता बनर्जी, कहा- योगी सबसे बड़े भोगी

Mamata Banerjee Hits Back Yogi Adityanath : 

सीएम योगी के बयान पर भड़कीं ममता बनर्जी

Share

Mamata Banerjee Hits Back Yogi Adityanath : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हालिया हिंसा को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा की गई टिप्पणी के बाद, अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

बुधवार, 16 अप्रैल 2025 को कोलकाता में इमामों की सभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष करते हुए कहा, “योगी जी बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन असल में वही सबसे बड़े भोगी हैं। महाकुंभ में कई लोगों की जान चली गई, यूपी में मुठभेड़ों में लोग मारे जाते हैं। उत्तर प्रदेश में रैलियों पर रोक लगती है, जबकि बंगाल में लोग खुलकर अपनी बात कह सकते हैं।”

‘दंगा करने वालों को पालती-पोसती हैं ममता बनर्जी’

टीएमसी प्रमुख के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टिप्पणी दंगाइयों के खिलाफ थी। ममता बनर्जी को इसीलिए आपत्ति है क्योंकि वह दंगाइयों को संरक्षण देती हैं। यूपी को योगी सरकार ने दंगा मुक्त राज्य बनाया है। ममता बनर्जी को ‘योगी मॉडल’ से सीख लेनी चाहिए।”

वहीं बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने भी ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा, “योगी जी ने बंगाल में जो अराजकता है, उस पर बोलकर राज्य के नागरिकों की भावनाओं को आवाज दी है। हम राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) और राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) के हस्तक्षेप का भी स्वागत करते हैं।”

क्या कहा था योगी आदित्यनाथ ने?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा के दौरान कहा था, “दंगाइयों के लिए डंडा ही सबसे असरदार तरीका है। बंगाल जल रहा है और राज्य की मुख्यमंत्री चुप बैठी हैं। वह दंगाइयों को ‘शांति दूत’ बताकर समर्थन दे रही हैं। लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले हैं। धर्मनिरपेक्षता की आड़ में दंगाइयों को खुली छूट दी गई है। ऐसी अराजकता पर सख्ती से काबू पाने की जरूरत है।”

यह भी पढ़ें : पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान बने पिता, शादी के 8 साल बाद पत्नी सागरिका ने दिया बेटे को जन्म, रखा यह नाम

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें