पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान बने पिता, शादी के 8 साल बाद पत्नी सागरिका ने दिया बेटे को जन्म, रखा यह नाम

Zaheer Khan-Sagarika Ghatge Welcome Baby Boy :

पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान बने पिता, शादी के 8 साल बाद पत्नी सागरिका ने दिया बेटे को जन्म

Share

Zaheer Khan-Sagarika Ghatge Welcome Baby Boy : पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी सागरिका घाटगे ने बेटे को जन्म दिया है। इस खबर को कपल ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक जॉइंट पोस्ट के जरिए साझा किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा प्यार, कृतज्ञता और दिव्य आशीर्वाद के साथ हम अपने प्यारे छोटे बच्चे, फतेहसिंह खान का स्वागत करते हैं।

बता दें कि जहीर खान और सागरिका घाटगे की शादी 23 नवंबर 2017 को हुई थी, और 8 साल बाद अब दोनों माता-पिता बने हैं। कपल्स द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए फोटो में देखा जा सकता है कि जहीर खान अपने बेटे को गोद में लिए हुए हैं और सागरिका, जहीर खान के कंधे पर अपने हाथ रखे हुए हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए दोनों ने लिखा कि हम अपने बेटे फतेहसिंह खान का स्वागत करते हैं।

फैंस और सेलिब्रिटियों ने दी बधाई

वहीं फैन्स, दोस्तों और बॉलीवुड व क्रिकेट जगत के सितारों ने जहीर और सागरिका को माता-पिता बनने पर बधाइयां दी। अंगद बेदी ने लिखा, ‘वाहेगुरु।’ हरभजन सिंह ने लिखा, ‘आपको दोनों को बधाई। वाहेगुरु मेहर करे।’

जहीर खान ने भारत के लिए खेले हैं 200 वनडे मैच

जहीर खान ने भारत के लिए 92 टेस्ट और 200 वनडे मैच खेले हैं। टेस्ट मचों में उन्होंने 311 और वनडे मैचों 211 विकेट लिए हैं। उन्होंने 169 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 672 विकेट लिए थे। जबकि 253 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 357 ए विकेट चटकाए थे। फिलहाल, जहीर खान इस समय IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए मेंटोर की भूमिका निभा रहे हैं। टीम के नए कप्तान ऋषभ पंत की अगुवाई में जहीर टीम को एक यादगार सीजन दिलाने की कोशिश में जुटे हैं।

चक दे इंडिया से फेमस हुईं सागरिका घाटगे

वहीं सागरिका घाटगे एक फिल्म एक्ट्रेस हैं। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। लेकिन वह शाहरुख खान की चक दे इंडिया फिल्म से फेमस हुईं। सागरिका ने चक दे इंडिया फिल्म में प्रीति सरभवाल की भूमिका निभाई थी और वो आज भी चक दे गर्ल के रुप में लोकप्रिय हैं।

ये भी पढ़ें: ‘देश छोड़कर नहीं जाऊंगा, सभी सवालों के जवाब दूंगा…’, रॉबर्ट वाड्रा लगातार दूसरे दिन ED के सामने हुए पेश

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें