‘देश छोड़कर नहीं जाऊंगा, सभी सवालों के जवाब दूंगा…’, रॉबर्ट वाड्रा लगातार दूसरे दिन ED के सामने हुए पेश

Robert Vadra
Robert Vadra : हरियाणा के गुरुग्राम भूमि मामले में लगातार दूसरे दिन अपनी पत्नी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा ED कार्यालय पहुंचे। दूसरे दिन भी ईडी के अधिकारी राबर्ड वाड्रा से पूछताछ करेंगे। ईडी दफ्तर में प्रवेश करते ही दोनों गले मिले।
ईडी की पूछताछ पर कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, “हम किसी से डरते नहीं हैं, हम निशाने पर हैं क्योंकि हम प्रासंगिक हैं। चाहे राहुल गांधी को संसद में रोका जाए या मुझे बाहर रोका जाए। हम निश्चित रूप से निशाने पर हैं, लेकिन हम आसान सॉफ्ट टारगेट नहीं, हम हार्ड टारगेट हैं।”
आज हम झेल रहे हैं, समय बदलेगा तो…
रॉबर्ट वाड्रा ने आगे कहा कि समय हमेशा बदलता है, आज हम झेल रहे हैं, समय बदलेगा तो हो सकता है कि उन्हें भी झेलना पड़े। मुझे किसी चीज की डर नहीं है, कोई चीज छुपी नहीं है। खट्टर जी से मुझे इसी विषय में दो बार क्लीन चिट मिल चुका है। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि सात साल बाद उसी बात के लिए मुझसे सवाल किए जा रहे हैं। मैं कभी भी नजरअंदाज नहीं करूंगा, मैं पूरी मजबूती के साथ यहां आया हूं, सभी सवालों के जवाब दूंगा।
मैं कभी देश छोड़कर नहीं जाऊंगा…सभी सवालों के जवाब दूंगा
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, “…मैं कभी देश छोड़कर नहीं जाऊंगा। मैं सभी सवालों के जवाब दूंगा। मुझे कोई दिक्कत नहीं है, जितनी भी एजेंसियों का इस्तेमाल कर लें।”
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रोटेस्ट
ईडी की कार्रवाई के खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में IYC सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता ईडी और बीजेपी के खिलाफ आज प्रोटेस्ट कर रहे हैं। दिल्ली के AICC कार्यालय पर भी कांग्रेस के लोग पहुंच रहे हैं।
ये भी पढ़ें: संभल हिंसा केस में सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क की आज न्यायिक आयोग के सामने पेशी, कड़े सवालों से होगा सामना
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप