JDU द्वारा बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर चिराग पासवान बोले- ‘हम खुद इसके पक्षधर …’

Chirag Paswan
Bihar News: JDU द्वारा बिहार के लिए विशेष राज्य की दर्जे की मांग पर केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “ये मांग हम लोगों की रही है। कौन सा ऐसा दल है जो बिहार से आता है और वो विशेष राज्य के दर्जे की मांग नहीं करता हो? हम खुद इसके पक्षधर हैं। ये दबाव की राजनीति नहीं है…”
केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “इस बार भी विपक्ष ने लोकसभा चुनाव में कई दावे किए थे कि खाता नहीं खुलेगा और तमाम तरह की बाते। हकीकत में परिणाम क्या हुआ? हमलोग अधिकांश सीट बिहार में जीत गए। मेरी पार्टी ने 5 की 5 सीट जीती… जनता ने तय कर लिया है कि डबल इंजन की सरकार से ही बिहार का विकास हो सकता है…मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA बिहार में चुनाव लड़ेगी।”
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप