दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी, पीएम मोदी और अमित शाह ने मतदाताओं से वोटिंग की अपील

Share

Delhi Assembly Elections : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। ऐसे में पीएम मोदी और अमित शाह ने लोगों से मतदान करने की अपील की। पीएम मोदी ने लिखा कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें और अपना कीमती वोट जरूर डालें। अमित शाहा ने कहा कि टूटी सड़कों और गंदे पानी के खिलाफ वोट करें। आज एक ऐसी सरकार बनाने के लिए बढ़-चढ़कर मतदान करें।

पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. यहां के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें और अपना कीमती वोट जरूर डालें। इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं। याद रखना है। पहले मतदान, फिर जलपान!

‘गंदे पानी के खिलाफ वोट करें’

अमित शाह ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए जा रहे बहनों-भाइयों से अपील करता हूं कि वे झूठे वादों, प्रदूषित यमुना, शराब के ठेकों, टूटी सड़कों और गंदे पानी के खिलाफ वोट करें। आज एक ऐसी सरकार बनाने के लिए बढ़-चढ़कर मतदान करें, जिसके पास जनकल्याण का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड हो और दिल्ली के विकास का स्पष्ट विजन भी हो।आपका एक वोट दिल्ली को दुनिया की सबसे विकसित राजधानी बना सकता है. पहले मतदान करें, फिर जलपान करें।

यह भी पढ़ें : राज्य चुनाव आयोग द्वारा 23 फरवरी को ग्राम पंचायत लखमीर के उत्तर, जिला फिरोजपुर के सदस्यों के चुनाव कराने की घोषणा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *