राज्य चुनाव आयोग द्वारा 23 फरवरी को ग्राम पंचायत लखमीर के उत्तर, जिला फिरोजपुर के सदस्यों के चुनाव कराने की घोषणा

Punjab : पंजाब राज्य चुनाव आयोग ने बताया कि ग्राम पंचायत लखमीर के उत्तर, जिला फिरोजपुर के सदस्यों का चुनाव 23.02.2025 को होगा। इस संबंध में मतदान 23.02.2025 को सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगा।
आज यहां जानकारी देते हुए पंजाब राज्य चुनाव आयुक्त राज कमल चौधरी ने कहा कि चुनाव के शेड्यूल संबंधी आयोग की आधिकारिक अधिसूचना 07.02.2025 को जारी कर दी जाएगी।
इस संबंध में जिला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर, फिरोजपुर को स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं। अधिसूचना जारी होने की तिथि से, जिला फिरोजपुर के ग्राम पंचायत लखमीर के उत्तर के राजस्व अधिकार क्षेत्र में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी।
यह भी पढ़ें : दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर, पोलिंग बूथ पर बढ़ाई गई सुरक्षा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप