‘दिल्ली की सरकार चलने वाली नहीं है, बस कुछ दिन…’, TMC की शहीद दिवस रैली में अखिलेश यादव का केंद्र पर निशाना

Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav

Share

Akhilesh Yadav: कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस की शहीद दिवस रैली में सपा प्रमुख अखिलेश यादव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा, “जब हम देश की राजनीति को देखते हैं तो आज की चुनौती बढ़ी है। सांप्रदायिक ताकतें षड्यंत्र रच रही हैं। जो सत्ता में लोग हैं और दिल्ली के इशारे पर जो लोग अलग-अलग जगहों पर बैठे हैं वो लगातार षड्यंत्र कर रहे हैं… बंगाल में आपने भाजपा को पीछे छोड़ दिया, उत्तर प्रदेश ने भी आपके साथ मिलकर पीछे छोड़ दिया। ये जो कुछ दिन के लिए सत्ता में आए हैं ये कुछ दिन के मेहमान हैं। दिल्ली की सरकार चलने वाली नहीं है। वो सरकार गिरने वाली है। हम एक दिन देखेंगे कि यही सरकार गिरेगी और हमारे आपके लिए खुशियों के दिन आएंगे।”

शहीद दिवस कार्यक्रम में तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा, “जिन्होंने कहा था अबकी बार 400 पार, वे 240 पर ही रुक गए। जिन्होंने बंगाल में कहा था कि अबकी बार 200 पार उन्हें जनता और तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने 70 पर रोक दिया है। भाजपा के पास ED-CBI-IT जैसी सभी एजेंसियां ​​हैं लेकिन तृणमूल के पास जनता जनार्दन और तृणमूल कर्मी हैं।”

जानें ममता बनर्जी 21 जुलाई को क्यों मनाती है शहीद दिवस?

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस हर साल पश्चिम बंगाल में ‘शहीद दिवस’ कार्यक्रम का आयोजन करती है। दरअसल, इसके पीछे कारण यह है कि 21 जुलाई 1993 को ममता बनर्जी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल एक प्रदर्शन आयोजित किया गया था, जिसमें युवा कांग्रेस 13 लोगों की मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें: केदारनाथ मार्ग पर बड़ा हादसा, पहाड़ी से मलबा गिरने से तीन की मौत, पांच घायल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *