
China-India Border Tension : केंद्र सरकार ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि भारतीय और चीनी सैनिकों ने पश्चिमी हिमालय में गोगरा-हॉटस्प्रिंग्स सीमा क्षेत्र से अलग होना शुरू कर दिया है। भारत सरकार द्वारा ये बयान सीमावर्ती तनावपूर्ण राजनयिक संबंधों के दो साल बाद आया है।
यह बयान अगले सप्ताह उज्बेकिस्तान में एक बैठक से पहले आया है जिसमें चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाग लेने की उम्मीद है।
Joint Statement
On 8th Sept 2022, according to the consensus reached in 16th round of India China Corps Commander Level Meeting, the Indian and Chinese troops in the area of Gogra-Hotsprings (PP-15) have begun to disengage in a coordinated & planned way
— PIB India (@PIB_India) September 8, 2022
पीबीआई की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘8 सितंबर 2022 को भारत चीन कोर कमांडर स्तर की बैठक के 16वें दौर में हुई सहमति के अनुसार, गोगरा-हॉटस्प्रिंग्स (पीपी-15) के क्षेत्र में भारतीय और चीनी सैनिकों ने समन्वित और नियोजित तरीके से भागना शुरू कर दिया है।’ भारत ने कहा कि अलगाव एक समन्वित और नियोजित तरीके से हो रहा है और इसका उद्देश्य सीमा पर शांति बनाए रखना है।