आंदोलन के दौरान किसानों की मौत पर राहुल की राजनीति, सरकार से बोले-हम से आंकड़े लेकर मुआवजा दे सरकार

नई दिल्ली: किसानों के मुद्दे पर विपक्ष लगातार हमलावर है। गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीटर और प्रेस कांफ्रेस के जरिए सरकार पर हमला बोला है।
राहुल ने प्रेस कांफ्रेस करने से पहले ट्वीट कर सरकार से 5 सवाल किए हैं। राहुल ने कहा- “जब PM ने कृषि-विरोधी क़ानून बनाने के लिए माफ़ी माँगी तो संसद में बतायें कि प्रायश्चित कैसे करेंगे ? लखीमपुर मामले के मंत्री को बर्खास्त कब?, शहीद किसानों को मुआवज़ा कितना-कब?, सत्याग्रहियों के ख़िलाफ़ झूठे केस वापस कब?, MSP पर क़ानून कब? इसके बिना माफ़ी अधूरी!”
राहुल ने प्रेस कांफ्रेस के दौरान कहा कि सरकार को सत्ता का अहंकार है, सरकार किसानों की मौत पर असंवेदनशील है। प्रेस कांफ्रेस के दौरान राहुल ने कि सरकार के लिए मुआवजे की राशि कोई बड़ी राशि नही है, अगर वे चाहें तो दे सकते हैं
आगे राहुल गांधी ने कहा कि सरकार के पास किसानों के मौत का आंकड़ा नही है, हमारे पास 503 किसानों का आंकड़ा है अगर सरकार चाहे तो हमसे आंकडे लेकर मुआवजा दें। इसके साथ ही राहुल गांधी ने बताया कि पंजाब सरकार ने 403 किसानों को पंजाब में मुआवजा दिया है।
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने यदि माफी मांगी है तो फिर किससे माफी मांगी है। एक तरफ वह कहते हैं कि हम माफी मांगते हैं और दूसरी तरफ कहते हैं कि हमें नहीं पता है कि किसकी मौत हुई है। सरकार को उस गलती के लिए मुआवजा देना चाहिए