Advertisement

फ्लाइट में जल्द ही मिलेगी ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस, जानिए क्या हवाई यात्राएं हो सकती हैं महंगी?

Share
Advertisement

देश में अब हवाई यात्रा करने वालें यात्रियों के लिए जल्द खुशखबरी मिलने जा रही है। बता दें विमानन कंपनी SpiceJet लोगों को जल्द ही एक बड़ी खुशखबरी अपने पैसेंजर्स को देने जा रही है। स्पाइसजेट की फ्लाइट में अब पैसेंजर्स को बहुत जल्द इंटरनेट सर्विस मिलने लग जाएगी। स्पाइसजेट कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने ब्रॉडबैंड सुविधा को लेकर ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि एयरलाइन अपने विमानों में जल्द ही ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा भी शुरु करेगी। इसके साथ ही स्पाइसजेट अगले कुछ महीनों में और अधिक बोइंग 737 मैक्स विमानों को शामिल करेंगे। इसके साथ ही एयरलाइन की अगले कुछ महीनों में अपने सभी पुराने विमानों को मैक्स से बदलने और अपने बेड़े में मैक्स विमानों को शामिल करने की योजना बनाई है। हालांकि इस जानकारी के बाद से ही पेसैंजर इस उम्मीद में है कि ये सेवा जल्द से जल्द शुरू की जा सकें।

Advertisement

SpiceJet ने पेश किया को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड

स्पाइसजेट कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा की हम इस साल अपने नेटवर्क में नए प्रोडक्ट्स और नए रूट्स को जोड़ने में लगे हुए है। SpiceJet की लॉयल्टी कार्यक्रम स्पाइसक्लब ने हाल ही में अपना को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड को पेसैंजर्स के लिए पेश किया है। इसके साथ ही कहा की वो जल्द ही सभी विमानों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस शुरू कर देंगे। उन्होंने कहा कि स्पाइसजेट के नेटवर्क का विस्तार भारत और दुनिया भर में नए डेस्टिनेशन को जोड़ने के लिए तेजी से किया जाएगा। इसके साथ आपको बता दें फिलहाल हवाई यात्रा महंगी होगी या नहीं इसपर कंपनी ने कुछ नहीं बताया है।

पुराने विमानों को बदला जाएगा

SpiceJet एयरलाइन के पास फिलहाल 91 विमानों का बेड़ा है, जिसमें से 13 मैक्स विमान हैं और 46 बोइंग 737 विमान के पुराने एडिशन हैं। यह जानकारी स्पाइसजेट की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार मिली है। कंपनी जल्द ही अपने रूट नेटवर्क का विस्तार भारत और विश्व भर में करेगी। कंपनी के वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक बड़ी संख्या में एयरलाइन मालवाहक विमानों को जल्द ही जोड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *