Advertisement

जम्मू-कश्मीर के मार्तंड सूर्य मंदिर में अयोध्या का कलश स्थापित, अयोध्या से आया अक्षत कलश

Share
Advertisement

दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले के मट्टन में स्थित प्रसिद्ध सूर्य मार्तंड मंदिर के परिसर में बने राम मंदिर में रविवार को अयोध्या से आए अक्षत कलश को स्थापित किया गया। यह संभव नहीं है कि कश्मीर अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव से दूर रहे। अयोध्या से देश भर के कुछ राम मंदिरों में भेजे गए कलशों में से एक कलश कश्मीर भी पहुंचा है।

Advertisement

मंदिर में कलश स्थापित

तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश के श्रीराम भक्तों ने खुद इस कलश को मंदिर में स्थापित किया। भक्तों ने श्रीराम का जयघोष करते देखा जब कलश स्थापित किया गया था। कलश की स्थापना के बाद मंदिर में दिनभर लोगों का तांता लगा रहा।

भारत में आठवीं शताब्दी के सबसे पुराने सूर्य मंदिरों में से एक है मार्तंड मंदिर। सूर्य मंदिर भी इसका नाम है। यह एक ऐतिहासिक कश्मीर मंदिर है। विश्व भर में इसकी प्रशंसा होती है।

भक्तों के लिए अयोध्या से कलश आना सौभाग्य है-  राम भक्त

यह स्थान श्री अमरनाथ जी की वार्षिक यात्रा के दौरान एक प्रमुख स्थान है। इसी मंदिर में पहलगाम पहुंचने से पहले अमरनाथ यात्रा की छड़ी मुबारक की पूजा भी की जाती है। मार्तंड सूर्य मंदिर में पवित्र कलश स्थापना के मौके पर उत्सव का वातावरण था।

रामभक्तों ने कहा कि कश्मीर में अयोध्या से एक कलश आना सौभाग्य है। उन्हें लगता है कि कलश की स्थापना से वे अयोध्या के अधिक करीब आ गए हैं।

ये भी पढ़ें: बिलकिस बानो केस में सुप्रीम कोर्ट का आज फैसला, गैंगरेप के 11 दोषियों की रिहाई के खिलाफ कोर्ट पहुंचा था मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *