बड़ी ख़बरराष्ट्रीय

UGC Guideline: JNU, DU जैसे Central University में अब Comman Entrance Test के जरिए ही मिलेगा दाखिला

UGC New Guideline: यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालयों को स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) में प्राप्त अंकों का उपयोग करना होगा। उन्होंने जुलाई के पहले सप्ताह में सीयूईटी का आयोजन किया जाएगा।

यूजीसी के इस निर्णय के बाद अब यूजी कोर्स में दाखिले के लिए 12वीं में मिले अंकों को नहीं जोड़ा जाएगा। जगदीश कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि वर्ष 2022-23 शैक्षणिक वर्ष से राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी स्नातक एवं परास्नातक कोर्स के लिए सीयूईडी का आयोजन करेगी। उन्होंने कहा कि सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों को अपने पाठ्यक्रमों में दाखिला देने के लिए सीयूईटी में प्राप्त अंकों पर विचार करना होगा।

बता दें कि अभी देश में 45 केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं जिसे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से आर्थिक सहायता मिलती है। कुमार ने कहा कि सीयूईटी का पाठ्यक्रम एनसीईआरटी के 12वीं कक्षा के सिलेबस से मिलता-जुलता रहेगा।

परीक्षा का पैटर्न कैसे रहेगा

सीयूईटी में सेक्शन-1ए, सेक्शन-1बी, समान्य परीक्षा और पाठ्यक्रम-विशिष्ट विषय होंगे। सेक्शन-1ए अनिवार्य होगा, जोकि 13 भाषाओं में होगा और उम्मीदवार इनमें से अपनी पसंद की भाषा का चयन कर सकते हैं।

इसके साथ-साथ छात्रों के पास अंग्रेजी, हिंदी के साथ-साथ असमी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी जैसे क्षेत्रीय भाषाओं को चुनने का विकल्प रहेगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के मुताबिक, सीयूईटी का विश्वविद्यालयों की आरक्षण नीति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। इसके साथ-साथ इसके बाद किसी भी केंद्रीय काउंसलिंग का आयोजन नहीं किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button