Advertisement

आदित्य L1 की पृथ्वी से सबसे ज्यादा दूरी 40,225 km को तीसरी बार 10 सितंबर बदली जाएगी ऑर्बिट

Share
Advertisement

इसरो ने मंगलवार 5 सितंबर को रात 2.45 बजे आदित्य L1 स्पेसक्रॉफ्ट की ऑर्बिट को दूसरी बार बढ़ाया है। अब यह स्पेसक्रॉफ्ट पृथ्वी की 282 किमी x 40,225 किमी की कक्षा में स्थित है जिसका मतलब है कि इसकी पृथ्वी से सबसे कम दूरी 282 किमी है और सबसे ज्यादा दूरी 40,225 किमी है।

Advertisement

इस ऑपरेशन के दौरान, इसरो ने सैटेलाइट को मॉरिशस, बेंगलुरु, और पोर्ट ब्लेयर में बने ISTRAC/ISRO के ग्राउंड स्टेशनों से ट्रैक किया है। आगामी 10 सितंबर को लगभग 2.30 बजे, आदित्य L1 की तीसरी बार ऑर्बिट को बढ़ाने के लिए कुछ समय के लिए थ्रस्टर को आग लगाया जाएगा।

आदित्य स्पेसक्रॉफ्ट का प्रक्षेपण 2 सितंबर को सुबह 11.50 बजे PSLV-C57 के XL वर्जन रॉकेट के माध्यम से श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से किया गया था। इस कार्यान्वयन के 63 मिनट 19 सेकेंड बाद, स्पेसक्रॉफ्ट को पृथ्वी की 235 Km x 19,500 Km की कक्षा में स्थापित कर दिया गया था।

इसके बाद लगभग 4 महीने बाद  यह स्पेसक्रॉफ्ट 15 लाख Km दूर लैगरेंज पॉइंट-1 पर पहुंचेगा, जहां ग्रहण का प्रभाव नहीं होता और इससे सूरज पर अध्ययन करने के लिए सुविधा मिलती है।

ये भी पढ़ें- स्वामी रामभद्राचार्य ने”I.N.D.I.A.” की कौरवों के साथ की तुलना कहा- पांडवों की होगी जीत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *