Advertisement

इन्विटेशन कार्ड पर “President Of India” की जगह “President Of Bharat” लिखने पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश भड़के

Share
Advertisement

दिल्ली के प्रगति मैदान में 9-10 सितंबर के बीच जी-20 बैठक का आयोजन होने जा रहा है। इस बैठक के डिनर में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन से एक इन्विटेशन कार्ड भेजा गया है, लेकिन कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इसमें एक बड़ा विवाद खड़ा किया है। उनका आरोप है कि इस इन्विटेशन कार्ड पर “President Of India” की जगह “President Of Bharat” लिखा गया है।

Advertisement

जयराम ने सोशल मीडिया पर इसका सबूत दिया और कहा, “यह खबर पूरी तरह से सत्य है। राष्ट्रपति भवन ने 9 सितंबर को आयोजित होने वाले जी-20 डिनर के लिए जो इन्विटेशन भेजा है, उसमें “India” की जगह “Bharat” लिखा गया है।

उन्होंने इसके पीछे के महत्व को संविधान के अनुच्छेद 1 के साथ जोड़ते हुए कहा कि इस अनुच्छेद के मुताबिक “INDIA” जिसे हम “भारत” कहते हैं, वह राज्यों का एक संघ होने का सिद्धांत दर्शाता है, लेकिन अब इन राज्यों के संघ को भी कुछ लोगों के द्वारा छेड़ा जा रहा है।

ये भी पढ़ें-स्वामी रामभद्राचार्य ने”I.N.D.I.A.” की कौरवों के साथ की तुलना कहा- पांडवों की होगी जीत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *