नांदेड़ हत्याकांड : पंजाब पुलिस ने बीकेआई आतंकी मॉड्यूल के तीन और सदस्यों को किया गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने बीकेआई आतंकी मॉड्यूल के तीन और सदस्यों को किया गिरफ्तार
Nanded Murder Case : नांदेड़ हत्याकांड मामले में एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए, पंजाब पुलिस के राज्य विशेष अभियान सेल (एसएसओसी), एसएएस नगर ने पाकिस्तान स्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा के तीन और गुर्गों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें पाकिस्तान की आईएसआई का समर्थन प्राप्त है, यह जानकारी शनिवार को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने दी।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जगजीत सिंह उर्फ जग्गी और शुभम खेलबुडे (दोनों निवासी नांदेड़, महाराष्ट्र) तथा गुरदीप सिंह उर्फ दीपा (निवासी रायपुर, रोपड़) के रूप में हुई है। पुलिस टीमों ने उनके पास से एक 12 बोर पंप-एक्शन गन (15 कारतूस सहित) और एक .32 बोर पिस्तौल (8 कारतूस सहित) बरामद की है।
इससे पहले जगदीश सिंह उर्फ जग्गा, शुभदीप सिंह उर्फ शुभ और सचिंदीप सिंह उर्फ सचिन को इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। इन नई गिरफ्तारियों के साथ अब इस केस में गिरफ्तार लोगों की कुल संख्या छह हो गई है।
आतंकी मॉड्यूल में जगजीत की अहम भूमिका
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी जगजीत उर्फ जग्गी ने इस आतंकी मॉड्यूल के लिए लॉजिस्टिक्स, सुरक्षित ठिकाने और समन्वय की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस पूरे ऑपरेशन का मास्टरमाइंड रिंदा था, जो पाकिस्तान में बैठकर इसे संचालित कर रहा था।
जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार आरोपी जगजीत उर्फ जग्गी हत्या, हत्या के प्रयास, धमकी और फिरौती वसूली से संबंधित मामलों में वांछित था, जबकि शुभम खेलबुडे महाराष्ट्र के नांदेड़ में धमकी और फिरौती के मामलों में आरोपी था और गिरफ्तारी से बचने के लिए पंजाब भाग आया था।
डीजीपी ने बताया कि जग्गी और शुभम ने न केवल हथियारों की खरीद और फिरौती की रकम इकट्ठा करने का काम किया, बल्कि रिंदा के निर्देशों पर अन्य सहयोगियों के लिए लॉजिस्टिक्स और सुरक्षित ठिकानों की व्यवस्था भी की।
गुरदीप सिंह ने आरोपियों को छिपने के लिए दिया था ठिकाना
तीसरे गिरफ्तार आरोपी गुरदीप सिंह उर्फ दीपा ने जग्गी और शुभम को शरण और लॉजिस्टिक सहायता प्रदान की थी। गुरदीप ने आरोपियों के फरार रहने और उनकी आपराधिक गतिविधियों को जारी रखने में अहम भूमिका निभाई।
खुफिया सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी
एआईजी एसएसओसी एसएएस नगर डॉ. सिमरत कौर ने बताया कि एक विश्वसनीय इनपुट के आधार पर एसएसओसी एसएएस नगर की टीम ने एक खुफिया ऑपरेशन चलाया और शुभम खेलबुडे और गुरदीप उर्फ दीपा को श्री आनंदपुर साहिब से गिरफ्तार किया, जहां शुभम गुरदीप के स्वामित्व वाली एक सैंड क्रशर साइट पर छिपा हुआ था।
गिरफ्तार आरोपियों से हुई पूछताछ के आधार पर पुलिस ने उसी दिन तरणतारन से तीसरे आरोपी जगजीत उर्फ जग्गी को भी गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के दौरान बरामद हथियार
पुलिस ने इस ऑपरेशन के दौरान शुभम के पास से एक .32 बोर पिस्तौल और गुरदीप के पास से एक पंप-एक्शन गन बरामद की।
आगे की जांच जारी, और गिरफ्तारियां संभव
एआईजी डॉ. सिमरत कौर ने बताया कि इस मामले की जांच अभी जारी है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
एफआईआर दर्ज
इस संबंध में पुलिस स्टेशन एसएसओसी, एसएएस नगर में एफआईआर नंबर 1, दिनांक 21.02.2025 के तहत शस्त्र अधिनियम की धारा 25(1)B और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 249 और 61(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड, यूपी, पंजाब और हिमाचल में बारिश के आसार, IMD ने जारी किया अलर्ट
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप