मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस हादसे पर विपक्ष ने सरकार को घेरा, ‘प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए, कवच कहां गया?’
Mysore-Darbhanga Express Accident : मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस के कवारईपेट्टई रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी से टकराने विपक्ष सरकार पर घेर रहा है। RJD सांसद मनोज झा ने कहा, “यह बहुत गंभीर होता जा रहा है। एक तरफ हम वंदे भारत ट्रेन के दाम देख रहे हैं और दूसरी तरफ हम रेलवे सुरक्षा को देख रहे हैं। पिछले बजट में कवच का प्रावधान और इस बजट में इसकी चर्चा देखिए। अगर आपने एक सिस्टम विकसित करने के बारे में सोचा है, तो अब तक कितने कदम उठाए गए हैं? सत्ता में कोई भी हो, लोगों की जानमाल का नुकसान सही नहीं है… हम प्रधानमंत्री से इसे लेकर सवाल पूछते हैं…”
कांग्रेस ने भी साधा निशाना
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस कावराईपेट्टई रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी से टकराने पर कहा, “हर हफ़्ते लगातार ट्रेन हादसों की खबरें आती रहती हैं और ये ऐसा हादसा है जिसमें आप ये भी नहीं कह सकते कि किसी ने पत्थर या सिलेंडर रखा था। ये ट्रेन लूप लाइन पर गई और वहां एक मालगाड़ी से टकरा गई। आपकी सिग्नलिंग, सुरक्षा कहां है? लोगों ने रेल मंत्री से सवाल पूछना बंद कर दिया है। प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए, कवच कहां गई? क्या ये पूरी कवच सिर्फ़ उनकी छवि के लिए है या भारत के रेल यात्रियों के लिए भी है?”
तमिलनाडु के पास कावराईपेट्टई में ट्रेन हुई दुर्घटनाग्रस्त
दरभंगा बागमती एक्सप्रेस शुक्रवार की रात तमिलनाडु के पास कावराईपेट्टई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस ट्रेन में फंसे यात्रियों की मदद के लिए एक विशेष ट्रेन संचालित की गई। शनिवार को यात्रियों को लेकर विशेष ट्रेन दरभंगा के लिए रवाना हो गई। इस घटना के बाद धनबाद- अलेप्पी, अलेप्पी- धनबाद एक्सप्रेस और कोयंबटूर-धनबाद स्पेशल ट्रेन समेत कई ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया गया।
शक्रवार देर रात कावरैपेट्टई रेलवे स्टेशन पर बागमती एक्सप्रेस एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी। इस हादसे में मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे बेपटरी हो गए। हादसे के बाद पार्सल बोगी में आग भी लग गई, जिसमें 19 लोग घायल हुए। पेरंबूर से चलने के 10 मिनट बाद ही शुक्रवार रात 8:50 बजे ट्रेन हादसे का शिकार हो गई। राहत और बचाव अभियान देर रात तक जारी था। आग पर काबू पा लिया गया था। बारिश के कारण घटनास्थल पर राहत-बचाव अभियान प्रभावित हुआ। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि मरम्मत में करीब 16 घंटे का समय लगेगा।
ये भी पढ़ें: पूरा देश कह रहा था हरियाणा में कांग्रेस जीतेगी, बीजेपी के नेता तक कह रहे थे : मल्लिकार्जुन खड़गे
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप