पूरा देश कह रहा था हरियाणा में कांग्रेस जीतेगी, बीजेपी के नेता तक कह रहे थे : मल्लिकार्जुन खड़गे
Mallikarjun Kharge : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “वहां (हरियाणा में) कोई गठबंधन वाला नहीं था, जम्मू-कश्मीर में INDIA गठबंधन है। हरियाणा में ऐसा कोई गठबंधन वाला नहीं था, वहां एक कम्युनिस्ट पार्टी थी… ऐसा कुछ नहीं है, अगर हम जीतते हैं तो बहुत से लोग इसका श्रेय लेते हैं और अगर हम हारते हैं तो बहुत से लोग आलोचना करते हैं…”
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “हरियाणा में जो हुआ, उस पर हम रिपोर्ट मंगा रहे हैं, रिपोर्ट आने के बाद सब सामने आ जाएगा। पूरा देश कह रहा था कि कांग्रेस जीतेगी, यहां तक कि भाजपा के नेता भी कह रहे थे कि कांग्रेस जीत रही है। सबके कहने के बाद भी, वह कौन सी वजह थी जिसकी वजह से हार हुई?…”
हरियाणा में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की
हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक और शानदान जीत दर्ज की है। बीजेपी ने हरियाणा में 48 सीटों के साथ हैट्रिक लगा दी है और कांग्रेस सिर्फ 37 सीटें ही जीत पाई। इंडियन नेशनल लोक दल ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की है और 3 सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपने नाम की हैं।
ये भी पढ़ें: हाथ में सिगरेट, महिला सीओ पर उड़ाया धुंआ…कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के भतीजे की दबंगई का वीडियो वायरल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप