Advertisement

Delhi: JNU की दिवारों पर लिखा फ्री कश्मीर का नारा, देश विरोधी गतिविधि को कौन दे रहा है पनाह

Share
Advertisement

Delhi JNU: जेएनयू की दीवारों पर देश विरोधी नारे देखने को मिला है। नारे के माध्यम से फ्री कश्मीर और भगवा जलेगा जैसे नारे लिखे हुए है। साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भी आपत्तिजनक टिपण्णी की गई है। बता दें, नारे में CAA-NRC लिखकर क्रॉस भी किया गया है। साथ ही सरजील इमाम की रिहाई की मांग भी की गई है। दिवार पर नारे किसने लिखे अभी तक इसके बारे में पता नहीं चल पाया है। मामले में, जेएनयू प्रशासन ने दीवार की सफाई करने और जांच के निर्देश दे दिए गए हैं।

Advertisement

बदल देना चाहिए जेएनयू का नाम  
इस घटना को लेकर हिंदी खबर ने अखिल भारतीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज से बात की उन्होंने कहा कि जेएनयू राष्ट्रविरोधियों का अड्डा है। इसका नाम बदलकर वीर सावरकर कर देना चाहिए।  उन्होंने आगे कहा कि भगवा तो तिरंगे का रंग है इसको कोई नही जला सकता है. जेएनयू में ये नारे जिहादी मानसिकता के लोग लिख रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसपर कार्रवाई करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें- दिल्ली: वायु प्रदूषण से निपटने की तैयारी, लागू हुआ GRAP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *