मुजफ्फरपुर सड़क हादसाः चार की मौत, दो गंभीर घायल

Muzaffarpur Road Accident
Muzaffarpur Road Accident: मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के सुजावलपुर के पास एनएच 28 पर भीषण सड़क हादसा हो गया। टूरिस्ट बस और ऑटो की भीषण टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। मामले में पहले मृतकों की संख्या पांच बताई जा रही थी।
Muzaffarpur Road Accident: बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हुई घटना
बाइक सवार को बचाने में अनियंत्रित बस ने यात्रियों से भरी ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। इससे ऑटो सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हो गए।
Muzaffarpur Road Accident: घटनास्थल पर मची अफरा-तफरी
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ऑटो मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर की तरफ जा रहा था। वहीं टूरिस्ट बस समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर की तरफ आ रही थी। इसी दौरान बीच में आई को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ।
Muzaffarpur Road Accident: लोगों ने जाम किया हाईवे
बताया गया कि बाइक सवार समस्तीपुर की ओर जा रहा था। पुलिस ने टूरिस्ट बस को जब्त कर लिया है। इधर सकरा थाना अध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि सड़क दुर्घटना की सूचना मिली है। बस ने ऑटो को रौंद दिया है। चार लोगों की मौत हो गई है। घटनास्थल पर लोगों ने हाईवे को जाम कर दिया था। बाद में पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट: मुकेश चौरसिया/अमरजीत, संवाददाता, मुजफ्फरपुर, बिहार
ये भी पढ़ें: विद्यालय परिसर में मिला युवती का शव, हत्या की आशंका