बीजेपी ओवैसी को वोट में सेंध लगाने के लिए देती है पैसे : अधीर रंजन

Share

Telangana: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर निशाना साधा है। अधीर रंजन ने ओवैसी की पार्टी को वोट कटवा पार्टी बताया। उन्होंने कहा कि सारे देश को पता कि वह वोट कटवा है और भाजपा से रिश्वत लेता है।

ओवैसी है वोट कटवा

अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि वह वोट कटवा हैं। उनके बारे में मैं क्या नया जानकारी दूं? भाजपा उन्हें पैसा मुहैया कराती है। ताकि वह कांग्रेस के वोट बैंक में सेंध लगाएं। और भाजपा को फायदा पहुंचाएं। चौधरी ने कहा कि रेवंत रेड्डी और वहां कांग्रेस पार्टी के सभी नेताओं की अगुवाई में तेलंगाना में बदलाव का माहौल पैदा हो चुका है और राज्य में बदलाव का तूफान छाया हुआ है।

कांग्रेस साध रही है AIMIM और बीआरएस पर निशाना

सनद रहे कि तेलंगाना में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार जोरों पर है। सभी पार्टियां एक-दूसरे पर निशाना साधते हुए राज्य की जनता से वादे भी कर रही हैं। कांग्रेस अपने प्रचार में बीआरएस और सीएम केसीआर पर लगातार हमलावर हो रही है। इसके अलावा पार्टी एआईएमआईएम पर भी तीखे हमले कर रही है। पिछले दिनों राहुल गांधी ने भी ओवैसी और उनकी पार्टी को भाजपा की ‘बी’ टीम होने का आरोप लगाया था।

ओवैसी ने राहुल पर किया था पलटवार

ओवैसी ने भी राहुल गांधी को जवाब देते हुए उनपर तंज किया था। उन्होंने एक्स पर राहुल गांधी को टैग करते हुए कहा था कि 2019 में आपने 186 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था। जिसमें 171 सीटों पर हार गए। शायद आपको सभी मुसलमान एक जैसे दिखते है। आपका तेलंगाना अध्यक्ष खुद संघी है।

कांग्रेस ने जारी किया है अल्पसंख्यक घोषणापत्र

तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस चुनाव से पहले कांग्रेस ने अल्पसंख्यकों का घोषणापत्र जारी किया है। जिसे लेकर राजनीति शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें – मुसहर नहीं हैं जीतनराम मांझी- रत्नेश सदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *