सिद्धू पर कैप्टन ने लगाए ‘देशद्रोह’ के आरोप पर बीजेपी ने पूछा- सोनिया, राहुल और प्रियंका चुप क्यों?

Share

चंडीगढ़: कैप्टन अमरिंदर सिंह के नवजोत सिंह सिद्धू पर देशद्रोह का आरोप लगाने के बाद भाजपा ने कांग्रेस के नेतृत्व पर सवाल खड़ा कर दिया है। बीजेपी नेता प्रकाश जावडेकर ने कांग्रेस नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाते हुए सवाल किया है कि आखिरकार सोनिया और राहुल गांधी चुप क्यों है?

समाचार एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए प्रकाश जावडेकर ने कहा, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर देशद्रोह के गंभीर आरोप लगाए हैं। लेकिन कांग्रेस नेतृत्व इस पर चुप्पी बरते हुए है।

उन्होंने आगे कहा, भाजपा कांग्रेस से केवल एक ही सवाल पूछना चाहती है सोनिया, प्रियंका और राहुल इस गंभीर मुद्दे पर चुप क्यों है?

इमरान और बाजवा सिद्धू के अच्छे दोस्त- कैप्टन

अमरिंदर सिंह ने सिद्धू पर देशद्रोह का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि क्योंकि सिद्धू के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और सैन्य प्रमुख क़मर जावेद बाजवा से गहरी दोस्ती है जोकि देशहित में नहीं है।

साथ ही अगर उनका नाम मुख्यमंत्री पद के लिए आगे आता है तो मैं देशहित में इसका विरोध करूंगा।

यहां भी पढ़ें: कैप्टन ने सिद्धू पर लगाए ‘देशद्रोह’ के आरोप, कहा- देशहित में वो पंजाब के CM के लिए सिद्धू के नाम का करेंगे विरोध

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें