Amethi Murder Case : अमेठी में चार लोगों की हत्या पर राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से की बात
Amethi Murder Case : अमेठी में शिक्षक और उनके परिवार की हत्या कर दी गई। चार लोगों की हत्या कर दी गई। इस पर सीएम योगी ने भी निंदा की। इसी संदर्भ में राहुल गांधी ने परिवार के लोगों से फोन पर बात की। इस जानकारी देते हुए केएल शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी ने मुझे परिवार के साथ रहने को कहा। मैं कल से लगातार परिवार के संपर्क में हूं।
केएल शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी को कल इस घटना की जानकारी दी गई। आज राहुल गांधी और सोनिया गांधी दोनों ने परिवार से फोन पर बात की है। जिले के शिवरतनगंज कस्बे में सहायक शिक्षक सुनील कुमार अपने परिवार के साथ रहते थे। वह पुलिस विभाग में सिपाही भी रह चुके हैं। बाद में वह शिक्षक बन गए थे। पहले वह रायबरेली में रहते थे। इसके बाद अमेठी में स्थानांतरण हो गया।
ये है मामला
ऐसा बताया जा रहा है कि बदमाशों ने घर में गोली मारी है। आरोपियों ने पूरे परिवार को मार दिया। जैसे ही वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद आरोपी फरार हो गए हैं। इस पर सीएम योगी ने भी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. यह घटना घोर निंदनीय और अक्षम्य है. दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इस मामले में नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है।
Haryana : अशोक तंवर ने कांग्रेस की ज्वॉइन, एक घंटा पहले बीजेपी की रैली में थे
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप