Bihar: महिला की गोली मारकर हत्या, पति की हत्या था आरोप, जमानत पर आई थी बाहर

Murder of a lady

Murder of a lady

Share

Murder of a lady: बक्सर में पति की हत्या की आरोपित एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बताया गया कि महिला हत्या के आरोप में जेल में बंद थी और पिछले ही दिनों जमानत पर छूट कर आई थी. इसी बीच बुधवार की सुबह तकरीबन पांच बजे उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या किसने की यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि किसी पारिवारिक सदस्य ने ही उसकी हत्या की है.

दरअसल, 28 अप्रैल 2023 को सिकरौल थाना अंतर्गत पांडेयपुर गांव में अक्षय कुमार पांडेय नामक एक व्यक्ति की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मृतक की पत्नी ममता देवी और उसके कथित प्रेमी जितेंद्र दूबे को आरोपी बनाया गया था. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

ममता देवी मार्च माह में जमानत पर छूटकर जेल से बाहर आई थी और अपने मायके में रह रही थी. एक-दो दिन पूर्व अपने ससुराल पांडेयपुर पहुंची थी. बुधवार की सुबह जब वह घर से टहलने के लिए बाहर निकली इसी बीच उसे गोली मार दी गई घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे पर लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी की तलाश की जा रही है.

रिपोर्टः चंद्रकांत, संवाददाता, बक्सर, बिहार

यह भी पढ़ें: ‘बीमारी के सामने भी जुझारूपन दिखाएंगे सुशील मोदी, हमारी दुआएं उनके साथ’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *