Begusaray: शादी के लिए इकरार फिर इनकार बनी मौत की वजह
Murder in Begusaray: बिहार के बेगूसराय में एक युवक का शव बांस पर लटका मिला। बताया जा रहा है कि मामला युवक द्वारा शादी के इकरार और फिर इनकार से जुड़ा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने भी प्रथम दृष्टया हत्या का संदेह व्यक्त किया है।
Murder in Begusaray: दीपावली पर आया था घर
घटना बेगूसराय में छौड़ाही ओपी क्षेत्र के गांव पनसल्ला की है। बताया गया कि पनसल्ला निवासी विकास दास(20) दीपावली पर घर आया था। गांव के ही चमरू यादव, कृष्णा यादव और राजीव यादव विकास का विवाह एक लड़की से करवाना चाहते थे। इस मामले में विकास और लड़की मिले और उनमें बातचीत भी हुई। विकास शादी के लिए राजी हो गया लेकिन उसके परिवार वाले नहीं माने। बाद में परिवार वालों के समझाने पर विकास ने भी शादी से इनकार कर दिया।
Murder in Begusaray: छठ पूजा के बाद घर से निकला था
रविवार को विकास ने छठ पूजा पर संध्या अर्घ्य दिया। वह घर से निकल गया इसके बाद घर लौटकर नहीं आया। सोमवार को जब छठ पूजा के बाद गांव वालों ने बांसबाड़ी में रास्ते पर बांस से विकास का शव लटका देखा तो गांव में हल्ला मच गया। मौके पर पहुंचे विकास के स्वजनों ने शादी कराने की बात करने वाले तीनों लोगों पर आरोप लगाया।
Murder in Begusaray: बिचौलियों पर हत्या का आरोप
विकास के परिजनों ने कहा कि शादी से इनकार के संबंध में तीनों को बताया गया था, मामला सुलझ गया था लेकिन तीनों नाराज थे। बदला लेने के लिए ही तीनों आरोपी, विकास को गांव के बाहर ले गए। वहां शराब पिलाने के बाद उसकी हत्या कर दी।
Murder in Begusaray: गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम
वहीं घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने गांव की सड़क पर टायर जलाकर यातायात अवरुद्ध कर दिया। इसके बाद पुलिस ने परिजनों के बयान पर रिपोर्ट दर्ज की। वहीं शव से 15 मीटर दूर खाली ग्लास और शराब की बोतल भी मिली है।
Murder in Begusaray: एसपी बोले, हत्या का लग रहा मामला
इस मामले में एसपी योगेंद्र कुमार के अनुसार शराब पार्टी की बात सही नहीं है। जबरदस्ती शादी की बात सामने आई है। रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामला हत्या का लग रहा है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Gopalganj: आखिर पांच मौतों की वजह क्या…जहरीली शराब या बीमारी