महोबा : बहू को उतारा मौत के घाट फिर फांसी पर झूल गया ससुर

Murder and Suicide case
Share

Murder and Suicide case :  महोबा में कत्ल और आत्महत्याका एक मामला सामने आया है। जहां ससुर ने अपनी ही बहू को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार डाला तो वही खुद भी आत्मघाती कदम उठाते हुए फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इस वारदात के बाद से जहां परिवार में कोहराम मचा है तो वहीं इलाके के लोग हैरत में हैं। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।

महोबकंठ थाना क्षेत्र के चौका गांव की घटना

दरअसल आपको बता दें कि वारदात महोबकंठ थाना क्षेत्र के चौका गांव में घटित हुई है। सिजहरी गांव निवासी रामकिशन कुशवाहा ने वर्ष 2014 में अपनी पुत्री माया का विवाह चौका गांव निवासी गोपाल के पुत्र रवि कुशवाहा के साथ किया था। जहां माया अपनी तीन संतान के साथ गृहस्थ जीवन बिता रही थी.

आए दिन होता था विवाद

आरोप है कि आए दिन ससुर गोपाल और पति रवि घरेलू कार्य को लेकर उसके साथ विवाद करते और उसे प्रताड़ित कर रहे थे। यही नहीं दूसरी तरफ पड़ोसी के घर में ससुर की तांकझांक से तंग आई बहू ने आज सुबह इसका विरोध किया तो इसी बात को लेकर ससुर और पति महिला के साथ मारपीट करने लगे। इससे पहले बहू को कुछ समझ पाती आवेश में आए ससुर ने बहु पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार कर डाले, जिससे खून से लथपथ 32 वर्षीय विवाहिता की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।

वारदात के वक्त चूल्हे पर खाना बना रही थी महिला

परिजन बताते हैं कि मृतका चूल्हे पर खाना बना रही थी तभी उस पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर सीने में भाला मारा गया। उसके शरीर में जगह जगह घाव के निशान हैं। जिससे उसकी मौत हो गई। वही ससुर ने भी बहू की हत्या के बाद आत्मघाती कदम उठाकर मध्यप्रदेश सीमा से लगे खेत में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। परिवार में बहू और ससुर की मौत की खबर जैसे ही गांव में फैली लोग हैरत में पड़ गए और देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

पड़ोस के घर में ताकझांक करता था आरोपी

मृतका के भाई चेतराम और खुशहाली बताते हैं कि हत्या की वारदात करने वाला ससुर अक्सर बहू को प्रताड़ित कर रहा था. साथ ही पड़ोसी घर के तांकझाक करता था जिस पर उसने मर्यादित रहने और हरकतों से बाज आने की सलाह दी तो इस पर ससुर भड़क उठा और उसने वारदात को अंजाम दे डाला और खुद भी आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने की कानूनी कार्रवाई

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया कि महिला की हत्या किए जाने की सूचना मिली थी और आरोप उसके ससुर और पति पर लगा है। वहीं मुख्य आरोपी ससुर ने मध्य प्रदेश के हरपालपुर क्षेत्र में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली., परिजनों की ताहरीर के आधार पर थाना महोबकंठ में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्टः धर्मेंद्र कुमार, संवाददाता, महोबा, उत्तरप्रदेश

यह भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर : खड़े ट्रैक्टर में जा घुसा अनियंत्रित ऑटो, दो की मौत, कई घायल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *