BIHAR SHARIF: शवों से गहने लूटने वाला शातिर चोर दबोचा

Bihar Sharif News

आरोपी से चुराया हुआ लॉकेट वापस लेते डाक्टर।

Share

Bihar Sharif News: अगर किसी को लालच और चोरी की लत जाए तो वह जिंदा और मुर्दों में भी भेद नहीं करता। उसका मकसद सिर्फ चोरी ही रह जाता है। मानवता को शर्मसार करने वाले ऐसे ही एक अपराधी को एक अस्पताल में रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी इस दौरान एक शव से सोने की चेन चुरा रहा था।

Bihar Sharif News: अन्य मरीजों ने देख ली चोरी की घटना

मामला बिहारशरीफ के सदर अस्पताल का है। यहां एक भर्ती मरीज एक शव के गले से सोने की चेन चुरा रहा था। सोने की चेन चुराते हुए उसे अन्य मरीजों ने देख लिया और धर दबोचा। इसके बाद उसे अस्पताल के डॉक्टर के हवाले कर दिया गया। इसके बाद उसे अस्पताल से बाहर निकाल दिया गया।

बीमारी का बहाना बनाकर हो जाता था अस्पताल में भर्ती

डीएस डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया कि बिहारशरीफ निवासी प्रेमचंद अक्सर किसी न किसी तरह की बीमारी का बहाना बनाकर अस्पताल में भर्ती हो जाता था। ठीक होने पर डॉक्टर द्वारा उसे छुट्टी दे दी जाती थी।  फिर भी अगले दिन वह नई बीमारी का बहाना बनाकर आ जाता था। उसे पावापुरी मेडिकल कॉलेज भी रेफर किया गया मगर वह अस्पताल में ही रहने की पूरी कोशिश करता था। सोमवार की रात उसकी हरकत को देखते हुए उसे अस्पताल से तुरंत हटा दिया गया।

स्वास्थ्य कर्मियों और गार्ड को सतर्क रहने का आदेश

घटना को देखते हुए स्वास्थ्य कर्मियों व गार्ड को आदेश दिया गया है कि वह चौकन्ने रहें ताकि इस तरह की घटना दोबारा न हो। दरअसल अस्पताल आने वाले मरीज की मौत हो जाने के बाद उसकी पूरी जवाबदेही स्वास्थ्य कर्मियों की होती है। । इसलिए ड्यूटी के दौरान सतर्क रहना जरूरी है।

Bihar Sharif News: परिजनों को सौंपा जाएगा लॉकेट

डाक्टर ने बताया कि शव के गले से मिला लॉकेट उनके पास रखा हुआ है। जब भी परिजन आएंगे उन्हें यह सौंप दिया जाएगा। स्वास्थ्य कर्मियों की मानें तो पहले से ही वो शक के दायरे में था। उसकी हरकतें संदिग्ध थीं। लोगों में चर्चा है कि वह पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है।

रिपोर्ट: आशीष, संवाददाता, नालंदा, बिहार

ये भी पढ़ें: BIHAR NEWS: जनता दल यूनाइटेड का टूटना निश्चित- उपेंद्र कुशवाहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *