बीजेपी सांसद को रंगनाथाचार्य की फटकार, ‘हिंदुओं को बेचकर चला रहे सरकार’

MP reprimanded
MP reprimanded: बिहार के औरंगाबाद से बीजेपी सांसद सुशील कुमार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो गया का बताया जा रहा है। इसमें संत स्वामी रंगनाथाचार्य सांसद सुशील कुमार को फटकार लगाते देखे जा सकते हैं। वहीं इस दौरान सांसद सुशील सिंह हाथ जोड़े फटकार सुनते और शालीनता से उत्तर देते नजर आ रहे हैं।
MP reprimanded: वीडियो में देखा जा सकता है कि सांसद सुशील सिंह संत स्वामी रंगनाथाचार्य के चरण स्पर्श करते दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद…
रंगनाथाचार्य उनसे पूछते हैं, आज किसलिए आए हैं…
सांसद- दर्शन के लिए…
रंगनाथाचार्य- मर जाता तब…, मर जाता तब… आपने क्या किया है बताइए…
सांसद- महाराज हमने सारे अधिकारियों से बात किया है…
रंगनाथाचार्य- बीच में टोकते हुए, सुनो… तुम हिंदुओं को बेचकर राज कर रहे हो समझा…
सांसद- नहीं, ऐसा नहीं है…
रंगनाथाचार्य- मेरे ऊपर आत्मघाती हमला हुआ है… सुनो डीएसपी तुम्हारा कुछ काम किया है.. तुम्हारा थानेदार कुछ काम किया है…
सांसद- नहीं साब ऐसा नहीं है…
रंगनाथाचार्य- बोलो… नेता बने हो…
सांसद- नहीं, नहीं हम नेता नहीं हैं…
रंगनाथाचार्य- तुम्हारी नेतागिरी चली जाएगी…
सांसद- नेता के रूप में नहीं आए हैं…
इस दौरान रंगनाथचार्य ने पूछा कि उन्हें चार महीने हो गए तो.. तुम क्यों नहीं आए… आज क्यों आए हो… पब्लिसिटी लपेटने के लिए…
सांसद- नहीं पब्लिसटी के लिए नहीं आए हैं..
रंगनाथाचार्य- अपने लिए समझते हो नेता… प्रजातंत्र है राजतंत्र नहीं है… अघोषित राजतंत्र… तुम लोगों ने ये काम कर दिया है…
सांसद- नहीं हम नेता नहीं है… हिंदू हैं…
रंगनाथाचार्य- शिखा है…शिखा है…
सांसद- जरूर है..
रंगनाथाचार्य- दिखाओ… शिखा नहीं है…. कभी तुम नीतीश के यहां…कभी मोदी के यहां…कभी किधर…हिन्दुत्व के तुम लोग रक्षक नहीं हो…भक्षक हो…
सांसद- हम आपसे बहस नहीं करेंगे… आप संत हैं, महात्मा हैं…
रंगनाथाचार्य- हट्ट
रंगनाथाचार्य- आत्मघाती हमला हुआ मेरे ऊपर… तुम लोग क्या कार्रवाई किए हो..हम जानता चाहते हैं…
सांसद- अच्छा महाराज… हम सफाई नहीं दे रहे हैं… कुछ नहीं कह रहे हैं… बस आपके दर्शन करने आए हैं…
रंगनाथाचार्य- प्रसाद दो…महाराज में नहीं हूं…मैं एक भिखमंगा हूं… कुटिया है…यहां चंद्रगुप्त पैदा होता है…पैदा किया जाता है…
तकरीबन एक मिनट चालीस सैकेंड का यह वीडियो लोग खूब देख रहे हैं।
MP reprimanded: पंचानपुर के रामबाग में संत के दर्शन को गए थे सांसद
दरअसल, मामला गया जिला का है। यहां के टिकारी अनुमंडल के पंचानपुर के रामबाग में पिछले 4 महीने से महंत रंगनाथाचार्य की ओर से धार्मिक कार्यक्रम एवं यज्ञ चल रहा था। बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह यहां यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद पहुंचे थे। इसी दौरान जब वो महंत रंगानाथाचार्य की कुटिया में पहुंचे तो सांसद को देखकर महंत का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। यही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कैसे महंत रंगनाथाचार्य की ओर से सांसद को जमकर फटकार लगाई जा रही है।
MP reprimanded: शालीनता से जवाब देते रहे, प्रसाद भी लिया
वहीं सांसद सुशील कुमार सिंह शालीनता से जवाब देने का प्रयास करते दिख रहे हैं। वे आखिर में महाराज से क्षमा की मुद्रा में हाथ जोड़ते हैं। और कहते हैं आप संत हैं… महात्मा हैं..। बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह ने महंत के गुस्से को भांप लिया और प्रसाद लेकर कुटिया से बाहर निकल गए।
क्या था आत्मघाती हमले का मामला
आपको बताते चलें कि, बीते 2 जुलाई 2023 को स्वामी रंगनाथचार्य पर हमला हुआ था। इस घटना के बाद इनकी टोह लेने सांसद संत के पास नहीं आए थे और आज जब महायज्ञ के दौरान सांसद को सामने देखा तो संत उन पर भड़क पड़े। गया का टिकारी का इलाका औरंगाबाद संसदीय लोकसभा क्षेत्र में आता है।
रिपोर्टः दीनानाथ माऔर, संवाददाता, औरंगाबाद, बिहार
ये भी पढ़ें: महिला सुरक्षा: संवेदनशील नीतीश सरकार, 850 थानों में महिला हेल्पडेस्क का उपहार