गैस सिलेंडर लीक होने से लगी भीषण आग, मां-बेटे की झुलसकर मौत
Death due to Gas cylinder Leakage : कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के बहेरा गांव के एक घर में गैस सिलेंडर लीकेज होने से भीषण आग लग गई, जहां इस दर्दनाक हादसे में मां सहित इकलौते पुत्र की मौके पर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक मां बेटे बुरी तरह झुलस चुके थे. हादसे में दोनों ने दम तोड़ दिया.
बच्चे को बचाने की कोशिश में झुलसी मां
बताया गया कि गांव निवासी किरन देवी पत्नी सिंधू केवट इस आग के दौरान अपने बेटे गोलू (5) को बचाने दौड़ी. लेकिन वो अपने बेटे को बचा न सकी. वहीं वो भी इस आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गई और फिर उसने भी दम तोड़ दिया.
विधायक ने भी जताया शोक
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष गिरीश कुमार दोनों शव को कब्जे में लेकर आगे की प्रक्रिया में जुट गए. इधर इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे रामगढ़ के पूर्व विधायक अशोक सिंह ने गहरा दुख प्रकट किया है,उन्होंने सरकार से मिलने वाले सहायता राशि को जल्द से जल्द दिलाने की बात कही है.
त्योहार के दिन गांव में मातम
वहीं मृतका की बहन ने बताया कि आज सुबह खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर लीकेज होने लगा जिसमें मेरी बहन अपने तीन बेटियों को बचाने में सफल रही लेकिन एक बेटे को बचाने में मां बेटा दोनों की जलकर मौत हो गई है. घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया है. इस घटना से परिजनों सहित पूरे गांव में मातम का माहौल छाया हुआ है।
रिपोर्टः अभिषेक राज, संवाददाता, कैमूर, बिहार
यह भी पढ़ें : Bihar : पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर CM नीतीश ने अर्पित की श्रद्धांजलि
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप