Mizoram Election Result Live: मिजोरम चुनाव के रुझानों में ZPM को बहुमत, सत्ताधारी MNF को लगेगा झटका ?
Mizoram Election Result 2023 Live: रविवार (3 दिसंबर) को 4 राज्यों छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान के चुनावी परिणाम आने के बाद आज (4 दिसंबर) को देश के उत्तर पूर्वी राज्य मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों पर काउंटिंग जारी है। हालांकि आपको बता दें कि मिजोरम के नतीजे भी पहले 3 दिसंबर को ही आने वाले थे, लेकिन चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लेते हुए मिजोरम में चुनाव रिजल्ट की तारीख बदल दी थी।
आपको बता दें कि मिजोरम में सीएम जोरामथांगा (Zoramthanga) की MNF(Mizo National Front party) सत्ता में है. लेकिन हाल ही में आए एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक MNF को बड़ा नुकसान हो सकता है। यहां सत्ता विरोधी लहर है। जिसको देखते हुए चुनावी परिणामों पर सभी की नजरे हैं।
शुरुआत रुझान में ZPM आगे
मिजोरम चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से चल रही काउंटिंग के लिए शुरुआत रुझान सामने आना शुरू हो गए हैं। जहां जेडपीएम (जोरम पिपुल्स मूवमेंट) ने 22 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। दूसरे नंबर पर मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) जो 9 सीटों पर आगे चल रही है। तीसरे स्थान पर कांग्रेस 7 सीट पर आगे है। आखिरी में 3 राज्यों में किला फतह करने वाली बीजेपी है जो 1 सीट से आगे चल रही है।
174 उम्मीदवार मैदान में
बता दें कि मिजोरम विधानसभा के लिए सात नवंबर को मतदान हुआ था और राज्य के 8.57 लाख मतदाताओं में से 80 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। चुनाव में 18 महिलाओं सहित कुल 174 उम्मीदवार मैदान में हैं। एमएनएफ, जेडपीएम और कांग्रेस ने 40-40 सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि भाजपा ने 13 सीटों पर उम्मीदवार उतारे।
FOLLOW US ON – https://twitter.com/HindiKhabar