Christmas Makeup Look: इस क्रिसमस पर कुछ अलग तरह से हो तैयार, मेकअप में लाएं फंकी टच

क्रिसमस पर अक्सर लोग पार्टी जरूर करते है । क्रिसमस पर हम बहुत सारी तैयारी करते है । जैसे केक,क्रिसमस ट्री, लाइट्स ये सब सोच लेते है । इन तैयारियों के साथ हमें क्रिसमस पर अपने लुक पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए । अक्सर हम सोचते है रेड ड्रेस पहन लेने से क्रिसमस के लिए आप रेडी है । इसके लिए आपका मेकअप भी परफेक्ट होना चाहिए ।
आज हम आपको बताएंगे कि आप क्रिसमस पर किस तरह से अलग मेकअप लुक लेकर खुद को अट्रैक्टिव बना सकती है । अगर आप भी क्रिसमस पर दूसरों से अलग दिखना चाहती है, तो ये मेकअप टिप्स आपके लिए ही हैं…
थीम पर फोकस
अगर आप किसी भी पार्टी में जा रही है तो उसकी थीम को जरूर ध्यान में रखे । थीम के अनुसार ही ड्रेस पहने और उसी के जैसा मेकअप भी करें
रेड टच
जूलरी, ड्रेस और मेकअप में रेड टच दें। गोल्डन लुक पाने के लिए रेड आटिर्फिशल जूलरी ट्राई कर सकती हैं। चीक्स को रेड ब्लशर से हाइलाइट करें । लिप्सटिक पर भी खास ध्यान दे ।
फन मेकअप
ऐसा मेकअप, जो स्पेशल लुक देने के साथ देखने में दूसरों को भी अपील करे। फन मेकअप में स्टोन, मिरर, ग्लिटर या सितारों का यूज किया जाता है।
सिलीकॉन लिक्विड फाउंडेशन
क्रिसमस पार्टी में आप हॉट दिखना चाहती हैं, तो मेकअप में सिलीकॉन लिक्विड फाउंडेशन का प्रयोग करें।
नेल्स पर सजाएं कैंडल्स
नेल्स पर कैंडल्स आर्ट बनाना भी डिफरेंट आइडिया रहेगा। इसमें आप नेल्स पर छोटी से बड़ी कई तरह की कैंडल बनवा सकती हैं। या क्रिसमस से रिलेटिड कोई भी नेल आर्ट करा सकती है ।