महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल गलत, सम्राट के बयान पर क्यों चुप थे चिराग- मीसा

Misa to Chirag
Misa to Chirag: तेजस्वी यादव की रैली में चिराग पासवान की मां पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर अब आरजेडी नेता और लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती का बयान आया है. मीसा भारती ने इसके बारे में कहा कि किसी भी महिला के लिए इस तरह की भाषा का प्रयोग गलत है. वहीं उन्होंने चिराग पर भी एक सवाल दाग दिया.
तेजस्वी यादव की रैली में चिराग पासवान की मां के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने वाले कथित वायरल वीडियो पर पाटलिपुत्र से RJD प्रत्याशी मीसा भारती ने कहा, “यह निंदनीय है, किसी भी पार्टी की महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए. मैं चिराग पासवान से पूछना चाहती हूं कि जब सम्राट चौधरी ने मेरी बहन और पिता के खिलाफ ऐसी अपमानजनक टिप्पणी की थी तो वह शांत क्यों थे?
वहीं इस मामले में तेजस्वी यादव ने कहा था कि मैं भाषण दे रहा था. मुझे इस मामले की तब कोई जानकारी नहीं थी. दूसरी ओर चिराग पासवान ने कहा था कि मुझे गुस्सा से ज्यादा दुःख इस बात का है कि मेरे छोटे भाई(तेजस्वी यादव) के सामने यह सब हुआ और वो मौन थे. यदि मेरे सामने कोई मीसा दीदी या रोहिणी आचार्य के लिए इस तरह की भाषा का प्रयोग करेगा तो मैं मुंहतोड़ जवाब दूंगा.
यह भी पढ़ें: Kaimur: फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव, परिजन बोले… हत्या का मामला
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप